Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsCongress Councillor Mukesh Singh Chouhan Demands Investigation into Presence of Bangladeshi Nationals
बांग्लादेशियों की जांच को लिखा पत्र
Lucknow News - कांग्रेस पार्षद मुकेश सिंह चौहान ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर बांग्लादेशी नागरिकों की उपस्थिति की जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि भाजपा के विधायक और महापौर ने शहर में बांग्लादेशी नागरिकों...
Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 30 Dec 2024 10:23 PM

कांग्रेस पार्षद मुकेश सिंह चौहान ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर बांग्लादेशी नागरिकों की उपस्थिति को लेकर उठे विवाद जांच की मांग की है। लिखे पत्र में कहा कि भाजपा के विधायक और महापौर ने सार्वजनिक रूप से शहर में बड़ी संख्या में बांग्लादेशी नागरिकों के होने की बात कही है। इस दावे को लेकर उठे विवाद ने कई महत्वपूर्ण सवाल खड़े कर दिए हैं, जिनका जवाब राज्य और केंद्र सरकार को देना चाहिए। यदि यह मुद्दा महज राजनीतिक लाभ के लिए उठाया जा रहा है, तो यह जनता के साथ धोखा है। इस गंभीर मुद्दे पर सरकार से ठोस और पारदर्शी कार्रवाई की अपेक्षा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।