डा. अंबेडकर पर रोज नए झूठ गढ़ रही भाजपा: अजय राय
Lucknow News - लखनऊ- विशेष संवाददाता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा है कि

लखनऊ- विशेष संवाददाता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा है कि डा. भीमराव अंबेडकर पर गलतबयानी पर खेद अभी तक व्यक्त नहीं किया गया, लेकिन इसके बाद भी प्रधानमंत्री और यूपी के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री सहित भाजपा नेता बिना विचारे कुछ भी बोल रहे हैं। जब नदियों को मिलाने की सोच एवं योजना डा. अंबेडकर की थी, तो उसे लेकर आज कांग्रेस को लांछित क्यूं किया जा रहा है। उन्होंने गुरुवार को जारी बयान में कहा है कि डा. अंबेडकर को लेकर रोज गढ़े हुए झूठ उछाले जा रहे हैं। यह लोग नहीं समझते कि एक झूठ या गलतबयानी का बचाव करने की जिद में और बड़े-बड़े सफेद झूठ गढ़ने पड़ रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।