Concerns Raised Over Chinese Components in Smart Prepaid Meters in Uttar Pradesh उपभोक्ता परिषद ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर के कंपोनेंट की जांच कराने का मुद्दा उठाया, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsConcerns Raised Over Chinese Components in Smart Prepaid Meters in Uttar Pradesh

उपभोक्ता परिषद ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर के कंपोनेंट की जांच कराने का मुद्दा उठाया

Lucknow News - राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने यूपी में स्मार्ट प्रीपेड मीटर में चीनी कंपोनेंट होने की शिकायत की है। उन्होंने प्रबंध निदेशक से मीटर की जांच कराने की मांग की है, क्योंकि...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 27 Dec 2024 08:28 PM
share Share
Follow Us on
उपभोक्ता परिषद ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर के कंपोनेंट की जांच कराने का मुद्दा उठाया

- तय गाइडलाइन के मुताबिक चेक मीटर नहीं लगाए जाने की शिकायत प्रबंध निदेशक से की लखनऊ, विशेष संवाददाता

राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा है कि देश में कम्युनिकेशन माड्यूल सप्लाई करने वाली कंपनियां चीन निर्मित माड्यूल सप्लाई कर रही हैं। इस सूचना के बाद भारत सरकार सतर्क हो गई है। उन्होंने यूपी में लग रही स्मार्ट प्रीपेड मीटर के कंपोनेंट की जांच कराने की मांग की है। कहा है कि यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा है।

शुक्रवार को जारी बयान में अवधेश वर्मा ने कहा है कि परिषद की तरफ से लगातार स्मार्ट प्रीपेड मीटर में चीनी कंपोनेंट लगे होने का मामला उठाया जा रहा है। अब चूंकि भारत सरकार ने भी इसे गंभीरता से लिया है लिहाजा उपभोक्ताओं के परिसर में लगाए जा रहे स्मार्ट प्रीपेड मीटर के कंपोनेंट की जांच की जानी चाहिए।

अवधेश वर्मा ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार के साथ ही निदेशक वाणिज्य से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा कि प्रदेश की दो बिजली कंपनियों के निजीकरण की चर्चाओं के बीच स्मार्ट प्रीपेड मीटर निर्माता कंपनियां भारत सरकार की गाइड लाइन का उल्लंघन करने में लगी हैं। प्रदेश में पांच लाख स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं जबकि महज करीब सात हजार ही चेक मीटर लगाए गए हैं। इस मुलाकात में उन्होंने बताया कि 80 फीसदी तक स्मार्ट मीटर में चीन निर्मित कम्युनिकेशन माड्यूल सप्लाई की सूचना है। इसकी छानबीन होनी चाहिए। स्मार्ट मीटरों की साइबर सिक्योरिटी जांच भी की जाए जिससे पता चलेगा कि इन मीटरों में चीन निर्मित कंपोनेंट लगे हैं अथवा नहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।