ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊअटल जी पर चित्रकला व भाषण प्रतियोगिता में सूरज और नीरज ने बाजी मारी

अटल जी पर चित्रकला व भाषण प्रतियोगिता में सूरज और नीरज ने बाजी मारी

comptition

अटल जी पर चित्रकला व भाषण प्रतियोगिता में सूरज और नीरज ने बाजी मारी
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 25 Dec 2018 08:15 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। निज संवाददाताउत्तर प्रदेश जैन विद्या शोध संस्थान की ओर से अटल बिहारी वाजपेयी के 95वें जन्म दिवस के मौके पर चित्रकला व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को इन्दिरानगर के वर्धमान इण्टर कालेज में किया गया। ‘स्वच्छ पर्यावरण विषय पर हुई पेन्टिंग प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान क्रमशः सूरज शर्मा, स्नेहा जयसवाल और वन्दना कश्यप को मिला। जब कि लोकपथ से राजपथ विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नीरज राय ने प्राप्त किया तो दूसरा स्थान कचंन और तीसरा साधना ने बासजी मारी। अध्यक्षीय संबोधन में भदन्त शान्ति मित्र ने अटलजी जैसे बनने की प्रेरणा देते हुये कहा कि उन्होने विना भेद-भाव के राजनीतिक एवं सामाजिक जीवन उत्कृष्ट बनाकर सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न प्राप्त किया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक अजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि अटलजी का संम्पूर्ण जीवन सामाजिक समरसता से ओत प्रोत था एवं कार्य करने शैली अत्यन्त प्रभाव शील रही। राष्ट्र हित में अटलजी का योगदान प्रेरणादायक है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पी.के.जैन ने की जब कि संचालन विशेष कार्यक्रम अधिकारी डा.राकेश सिंह ने किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें