ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊइनवेस्टर्स समिट पर आधारित प्रतियोगिताएं आज से

इनवेस्टर्स समिट पर आधारित प्रतियोगिताएं आज से

लखनऊ। ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन स्कूलों से लेकर उच्च...

इनवेस्टर्स समिट पर आधारित प्रतियोगिताएं आज से
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 02 Feb 2023 08:55 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन स्कूलों से लेकर उच्च शिक्षण संस्थाओं शुक्रवार से शुरू हो रहा है। डीएम सूर्य पाल गंगवार ने बताया कि पेटिंग प्रतियोगिता को 05 भागों में बांटा गया है। पहली से लेकर कक्षा 12 तक के दो वर्ग, स्नातक से उच्च स्तर तक तीसरा, स्कूल कॉलेज के शिक्षक चतुर्थ और प्रोफेशनल फाइन आर्ट्स के प्रतिभागियों का पांचवां वर्ग होगा। स्कूलों से लेकर विश्वविद्यालय स्तर पर शुक्रवार सुबह 10 बजे से प्रतियोगिताएं शुरू होंगी। प्रत्येक श्रेणी के चयनित शीर्ष तीन प्रतिभगियों को पांच फरवरी को जनेश्वर मिश्र पार्क गेट संख्या छह पर होने जा रही प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। यह प्रतियोगिता 11 बजे शुरू होगी। एक ओपन कटेगरी रखी गई है इसमें हिस्सा लेने के इच्छुक (www.g20lucknow.Com) पर पंजीकरण करा सकते हैं। ऐसे प्रतिभागियों को अपनी एक पेटिंग पर नाम, मोबाइल नम्बर स्पष्ट रूप से अंकित कर बीडीओ दफ्तर पर देना होगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें