मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से करें श्रमिकों से संवाद
Talk to labours on CM help line

विशेष संवाददाता - राज्य मुख्यालय
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि ‘मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के माध्यम से कामगारों-श्रमिकों से संवाद किया जाए। राज्य सरकार कामगारों श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्पित है। कामगारों श्रमिकों की स्किल मैपिंग का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने निर्देश दिए कि 15 दिनों में यह कार्य पूरा करते हुए सभी का डाटा संकलित कर लिया जाए। औद्योगिक गतिविधियों में वृद्धि के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं। मुख्यमंत्री मंगलवार टीम-11 के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे।
एमएसएमई में दक्षता के मुताबिक दें काम
एमएसएमई इकाइयों सहित विभिन्न उद्योगों में कामगारों-श्रमिकों को उनकी दक्षता के अनुरूप समायोजित करने के लिए सभी प्रकार के उद्योगों का सर्वे कराया जाए। उन्होंने सभी दुग्ध समितियों को सक्रिय रखने के लिए गंभीरता से प्रयास करने के निर्देश भी दिए। वित्तीय व औद्योगिक संस्थानों सहित सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर पेट्रोलिंग व्यवस्था को सुदृढ़ रखा जाए। उन्होंने कन्टेनमेंट जोन में होम डिलीवरी व्यवस्था प्रभावी ढंग से संचालित करने के निर्देश भी दिए।
कोविड चिकित्सालयों में एक लाख बेड बनाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी कोविड अस्पतालों को निरन्तर सक्रिय रखा जाए। पुलिस बल और जेल में संक्रमण के प्रसार पर प्रभावी रोक लागायी जाए। एल-1, एल-2 तथा एल-3 कोविड चिकित्सालयों में बेड की संख्या को इस माह के अन्त तक बढ़ाकर एक लाख की जाए। अधिक से अधिक लोगों की टेस्टिंग करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक जनपद में एक टेस्टिंग लैब की स्थापना के कार्य को गति प्रदान की जाए।
पीजीआई और केजीएमयू को आधुनिक सुविधाओं से करें लैस
एसजीपीजीआई, केजीएमयू और डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान जैसे प्रदेश के बड़े चिकित्सा संस्थानों को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने और सुदृढ़ बनाने की कार्यवाही की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल की सुचारू आपूर्ति के लिए सभी प्रबन्ध किए जाएं। बुन्देलखण्ड क्षेत्र में पेयजल की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। नगरीय इलाकों के प्रमुख स्थानों पर पेयजल के टैंकर रखवाए जाएं।
