एयरपोर्ट की तर्ज पर फैसेलिटी मैनेजमेंट कम्पनी करेगी हजरतगंज और हुसैनाबाद की सफाई व मेंटीनेंस
Lucknow News - कमिश्नर डा. रोशन जैकब के निर्देश पर हजरतगंज और हुसैनाबाद क्षेत्र की सफाई और मेंटीनेंस के लिए एक बड़ी फैसेलिटी मैनेजमेंट कंपनी नियुक्त की जाएगी। यह कंपनी एयरपोर्ट की तर्ज पर काम करेगी, जिसमें सफाई,...

कमिश्नर डा. रोशन जैकब के निर्देश के बाद दोनों जगह की सफाई और मेंटीनेंस की जिम्मेदारी फैसेलिटी मैनेजमेंट कंपनी को देने का काम शुरू, करीब चार करोड़ आएगा खर्च लखनऊ। प्रमुख संवाददाता
हजरतगंज तथा पुराने लखनऊ के हुसैनाबाद क्षेत्र की साफ सफाई व देखरेख एयरपोर्ट की तर्ज पर होगी। इसके लिए देश की बड़ी नामी फैसेलिटी मैनेजमेंट कंपनी रखी जाएगी। कमिश्नर डा. रोशन जैकब के निर्देश पर कम्पनी के चयन की कवायद शुरू हो गयी है। जिस कंपनी को इसकी जिम्मेदारी मिलेगी वह साफ सफाई, कूड़ा उठाने, पानी का छिड़काव करने, पेड़ पौधों की देखरेख करने, गमले लगाने, सड़क धुलने से लेकर सड़कों को चमकाने तक के सारे काम करेगी। कमिश्नर के निर्देश के बाद अफसरों ने इसके लिए काम शुरू कर दिया है। इस पर आने वाला खर्च हुसैनाबाद ट्रस्ट, नगर निगम तथा एलडीए तीनों मिलकर वहन करेंगे।
लखनऊ आने वाले अधिकतर पर्यटक हजरतगंज तथा हुसैनाबाद इमामबाड़ा भ्रमण करने जाते हैं। अभी यहां की सफाई की व्यवस्था नगर निगम के जिम्मे है। वही मेंटीनेंस का काम भी देखता है। तमाम प्रयासों के बावजूद सफाई व्यवस्था बेहतर नहीं हो पा रही थी। इसी को देखते हुए कमिश्नर डॉ रोशन जैकब ने अब इन दोनों पर्यटक स्थलों की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने का फैसला किया है। इस संबंध में उन्होंने आदेश जारी कर दिया है। अब इसके लिए देख विदेश की बड़ी एफएमसी कम्पनी के चयन की कवायद शुरू हुई है।
एफएमसी के आने के बाद नगर निगम नहीं करेगा काम
आने वाले दिनों में नगर निगम हजरतगंज क्षेत्र तथा हुसैनाबाद हेरिटेज जोन में साफ सफाई के साथ अन्य काम भी नहीं करेगा। यहां फैसेलिटी मैनेजमेंट कंपनी सारे काम करेगी। नगर निगम यहां निकलने वाले कचरे को ही निस्तारण के लिए ले जाएगा। कमिश्नर ने फैसेलिटी मैनेजमेंट कम्पनी के चयन की जिम्मेदारी एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार को दी है।
एयरपोर्ट की तर्ज पर कंपनी करेगी यह सारे काम
--फैसेलिटी मैनेजमेंट कंपनी हजरतगंज तथा हुसैनाबाद हेरिटेज क्षेत्र में ही काम करेगी
--फुटपाथ तथा सड़कों पर पानी का छिड़काव करेगी
--पेड़ पौधों की धुलाई, सिंचाई की जिम्मेदारी भी कंपनी की होगी
--हरियाली बढ़ाने के लिए पौधे लगाने, उन्हें सुरक्षित रखने का भी काम उसका होगा।
--सड़कों के गड्ढों की मरम्मत भी करेगी
--लाइट तथा स्ट्रीट लाइट का मैनेजमेंट भी कंपनी के पास होगा
--कूड़ा भी उठाएगी, घर-घर से कलेक्शन भी करेगी
चार करोड़ आएगा खर्च
इन दोनों क्षेत्रों के मेंटीनेंस तथा साफ-सफाई पर लगभग चार करोड़ प्रतिवर्ष का खर्च आएगा। इसमें से अकेले 3 करोड़ हुसैनाबाद क्षेत्र और 80 लाख हजरतगंज क्षेत्र पर खर्च होने की उम्मीद है। इस खर्च को तीनों विभाग मिलकर वहन करेंगे। नगर निगम को हजरतगंज मल्टीलेवल पार्किंग का 50 प्रतिशत हिस्सा एलडीए को देना होगा जबकि हुसैनाबाद ट्रस्ट प्रतिवर्ष एक करोड़ देगा। बाकी दो करोड़ एलडीए को खर्च करने होंगे।
--------------
कमिश्नर ने एयरपोर्ट की तर्ज पर हजरतगंज तथा हुसैनाबाद क्षेत्र की साफ, सफाई मेंटेनेंस का निर्देश दिया है। इसके लिए एयरपोर्ट की तर्ज पर फैसिलिटी मैनेजमेंट कंपनी चयनित की जा रही है। कम्पनी के चयन की कार्यवाही एलडीए ने शुरू कर दी है।
इंद्रजीत सिंह, नगर आयुक्त
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।