Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsCommissioner Addresses Land Encroachment Issues During Public Grievance Day

मैडम! प्रॉपर्टी डीलर मरघट, ऊसर-बंजर पर भी प्लॉटिंग कर रहे, रोकिए

Lucknow News - मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान सदर तहसील में जनता की समस्याएं सुनीं। उन्होंने सरकारी जमीनों पर कब्जा और अवैध प्लॉटिंग की शिकायतों का संज्ञान लिया। तहसीलदार को...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 20 Jan 2025 07:08 PM
share Share
Follow Us on
मैडम! प्रॉपर्टी डीलर मरघट, ऊसर-बंजर पर भी प्लॉटिंग कर रहे, रोकिए

मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान सदर तहसील में जनता की समस्याएं सुनीं। उन्हें सबसे ज्यादा सरकारी जमीनों पर कब्जा कर प्लॉटिंग की शिकायतें मिलीं। लोगों ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर मरघट, ऊसर-बंजर जमीन भी प्लॉटिंग कर बेच दे रहे हैं। कई जगह प्लॉटिंग के प्रमाण भी लोगों ने कमिश्नर को दिखाए। इस पर उन्होंने तहसीलदार को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। अमराई गांव के लोगों ने बताया कि गांव की सरकारी भूमि के खसरा संख्या 960 पर अवैध प्लॉटिंग की जा रही है। इस पर मंडलायुक्त ने नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। राजस्व व नगर निगम की संयुक्त टीम बनाकर भूमि का चिह्नांकन, सीमांकन कराते हुए सरकारी भूमि को शीघ्र अवैध कब्जा मुक्त कराने को कहा। हासेमऊ के विशाल कुमार ने बताया कि यहां के गाटा संख्या 125/213 की भूमि राजस्व अभिलेखों में मरघट-शमशान के रूप में दर्ज है। इस पर भी कब्जा करके कुछ लोग बेच रहे हैं। इससे ग्राम वासियों को शव दफन करने में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। लोगों ने बताया कि कई बार संपूर्ण समाधान दिवस में पहले भी शिकायत की गई पर सुनवाई नहीं हो रही है। मंडलायुक्त ने तहसीलदार को तत्काल आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें