ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊआईआईटी के छात्र का जीवन बचाने के लिए सीएम योगी की मानवीय पहल की प्रशंसा

आईआईटी के छात्र का जीवन बचाने के लिए सीएम योगी की मानवीय पहल की प्रशंसा

प्रमुख संवाददाता

आईआईटी के छात्र का जीवन बचाने के लिए सीएम योगी की मानवीय पहल की प्रशंसा
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 19 Sep 2020 08:32 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रमुख संवाददाताराज्य मुख्यालय। सोशल मीडिया पर आईआईटी के एक शोध छात्र के ब्लड कैंसर की बीमारी की जानकारी पाकर सीएम योगी ने परिवार से खुद संपर्क कर तत्काल उसे 10 लाख की मदद की। इस मदद के लिए मुख्यमंत्री योगी ने सम्बन्धित नियमों को भी शिथिल कर दिया। साथ ही एसजीपीजीआई को ब्लड कैंसर पीड़ित छात्र आशीष दीक्षित के बेहतर इलाज और हरसंभव मदद के भी निर्देश दिए। सीएम योगी की इस मानवीय पहल की चहुंओर प्रशंसा हो रही है। सोशल मीडिया से मिली जानकारी पर सीएम योगी ने स्वयं पहल कर आशीष के परिजनों से संपर्क किया और उन्हें तत्काल आर्थिक मदद की। आशीष लखीमपुर के वनकर्मी अशोक कुमार दीक्षित का इकलौता बेटा है और ब्लड कैंसर से पीड़ित है। लखनऊ के एसपीजीआई में उसका इलाज चल रहा है। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उसके इलाज में अड़चने आने लगी थी। कारण पिता के सरकारी सेवा में होने और स्कालरशिप मिलने के चलते उसे सरकारी मदद मिलने में अड़चनें थीं। आशीष के इलाज के लिए 10 लाख रूपये की तत्काल जरूरत थी। इस बात की जानकारी के बाद आईआईटी रूडकी के शोध छात्र आशीष दीक्षित की मदद के लिए उसके सहपाठी व अन्य आईआईटी छात्रों ने सोशल मीडिया पर कैंपेन शुरू किया था। सोशल मीडिया पर जानकारी मिलते ही सीएम योगी ने आशीष के इलाज का खर्चा उठाने का फैसला किया और तत्काल आशीष के परिवार से स्वयं सम्पर्क किया। सारी बातें जाने के बाद मुख्यमंत्री योगी ने इस तरह की सहायता के लिए बने नियम को शिथिल कर तत्काल एसजीपीजीआई को 10 लाख रूपये जारी कर दिए। साथ ही पीजीआई प्रशासन व आशीष के चिकित्सकों को उसके इलाज में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आने देने का भरोसा भी दिया और बेहतर से बेहतर इलाज के निर्देश भी दिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें