ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊलैकफेड उपसभापति हो सकते हैं सहकारिता मंत्री के बेटे

लैकफेड उपसभापति हो सकते हैं सहकारिता मंत्री के बेटे

उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लि. (यूपीसीएलडीएफ) पुराना नाम लैकफेड के सभी 10 निदेशकों को सोमवार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। मंगलवार को सभापति और उपसभापति का चुनाव...

लैकफेड उपसभापति हो सकते हैं सहकारिता मंत्री के बेटे
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 30 Jul 2018 07:31 PM
ऐप पर पढ़ें

लैकफेड चुनाव

-बीरेंद्र तिवारी के सभापति चुने जाने की चर्चाएं चल रही हैं

-सहकारिता मंत्री के बेटे अभिषेक वर्मा सहित सभी दस निदेशक निर्विरोध

-आज होगा सभापति और उप सभापति का चुनाव

उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लि. (यूपीसीएलडीएफ) पुराना नाम लैकफेड के सभी 10 निदेशकों को सोमवार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। मंगलवार को सभापति और उपसभापति का चुनाव होना है। सभापति के लिए बीरेंद्र तिवारी और उप सभापति के लिए सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा के बेटे अभिषेक वर्मा के नाम की चर्चाएं अधिक हैं।

हालांकि अभिषेक वर्मा के निदेशक चुने जाने के सवाल पर सहकारिता मंत्री ने कहा था कि उनका परिवार खेती से जुड़ा है। बेटा निदेशक चुना गया है कोई सभापति या उपसभापति नहीं। मंत्री के उस बयान से अनुमान लगाया जा रहा है कि संभवत: अभिषेक वर्मा उपसभापति के रेस में शामिल ना हों। वहीं इस चुनाव में रूचि रखने वालों के बीच चर्चा है कि लखनऊ क्षेत्र के बीरेंद्र तिवारी सभापति और मंत्री के बेटे अभिषेक वर्मा उप सभापति बनने की रेस में हैं।

गौरतलब है कि प्रबंध समिति संचालक मंडल के 12 निदेशक पद में से 10 निदेशक पद के लिए 13 नामांकन पत्र दाखिल हुए थे। नामांकन पत्रों की जांच हुई जिसमें तीन नामांकन खारिज हो गए थे। उसी दिन तय हो गया था कि सभी दस निदेशक निर्विरोध हो गए हैं। निर्वाचन अधिकारी एसडीएम मोहनलालगंज संतोष कुमार सिंह ने बताया कि नि‌र्विरोध निर्वाचित हुए सभी 10 निदेशकों को सोमवार को प्रमाण पत्र दिया गया। मंगलवार 31 जुलाई को सभापति और उप सभापति का चुनाव होगा।

ये हैं लैकफेड के नए निदेशक

-फैजाबाद सामान्य क्षेत्र से दो पदों पर अभिषेक वर्मा और देव नारायण

-आगरा एवं अलीगढ़ सामान्य निर्वाचन क्षेत्र से मनीष चौहान

-इलाहाबाद एवं विंध्याचल समान्य क्षेत्र से आरपी सिंह पटेल

-कानपुर अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र से श्रीमती अनीता सचान

-गोरखपुर महिला वर्ग क्षेत्र से श्रीमती सुनीता सिंह

-बरेली सामान्य सीट से गुरुभाग सिंह

-लखनऊ सामान्य क्षेत्र से बीरेंद्र तिवारी

-वाराणसी सामान्य क्षेत्र से अभिषेक कुमार पांडेय

-सहारनपुर-मेरठ सामान्य क्षेत्र से अभय चौधरी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें