ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊसीएनजी के लिए आज भी रही मारामारी

सीएनजी के लिए आज भी रही मारामारी

सीएनजी की बढ़ती किल्लत को देखते हुए ग्रीन गैस ने लोगों को राहत पहुंचाने के लिए कमर कस ली है। कम्पनी ने कुछ फिलिंग सेंटरों पर नाजिल बढ़ाने और कुछ नए स्टेशनों के लिए कवायद तेज कर दी है। कम्पनी ने...

सीएनजी के लिए आज भी रही मारामारी
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 07 Jul 2017 09:33 PM
ऐप पर पढ़ें

सीएनजी की बढ़ती किल्लत को देखते हुए ग्रीन गैस ने लोगों को राहत पहुंचाने के लिए कमर कस ली है। कम्पनी ने कुछ फिलिंग सेंटरों पर नाजिल बढ़ाने और कुछ नए स्टेशनों के लिए कवायद तेज कर दी है। कम्पनी ने ट्रकों के माध्यम से खुले स्टेशनों पर अतिरिक्त सीएनजी पहुंचाने की कार्यवाही शुरू कर दी है। ग्रीन गैस के एमडी जिलेदार ने बताया कि कानपुर रोड स्थित एसएस फिलिंग सेंटर डॉटर बूस्टर बनाया जाएगा। ट्रक के माध्यम से यहां सीएनजी पहुंचाई जाएगी। वृंदावन योजना के सीएनजी स्टेशन पर चार अतिरिक्त नाजिल बढ़ाए जाएंगे। इसके साथ ही यहां 12 नॉजिल से सीएनजी वितरण शुरू होगा। इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित स्टेशन पर भी नॉजिल बढ़ाए जाएंगे। इसके लिए मदर स्टेशन गोमती नगर से 29 ट्रक रोज भेजे जाएंगे। अभी तक 24 ट्रक जाते थे। दो स्टेशनों को ऑनलाइन करने के लिए एनओसी को लिखा गोमती नगर विभूति खंड और विराज खंड स्थित स्टेशनों को ऑनलाइन किए जाने के लिए ग्रीन गैस प्रयास कर रहा है। इसकी एनओसी के लिए कम्पनी आईओसी को लिख रहा है। जिससे आईओसी जिला प्रशासन से एनओसी दिलाए जाने की कार्यवाई तेज करे। इधर दो और सीएनजी स्टेशन बंद होने के आसार दो और सीएनजी स्टेशनों के बंद होने पर भी खतर मडरा रहा है। इन दोनों पम्पों पर भी घटतौली के आरोप में गुरुवार को एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसलिए ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है कि अब इन पेट्रोल पम्पों तेल कम्पनी की ओर से कार्रवाई होते ही से सीएनजी भी बंद हो जाएंगे। अगर ऐसा होता है तो शहर में सीएनजी की किल्लत और बढ़ जाएगी। घटतौली में पकड़े गए पेट्रोल पम्पों पर एफआईआर दर्ज होने के बाद अब इनमें से दो पम्पों पीजीआई स्थित अनुराग फिलिंग स्टेशन और अनौरा स्थित प्रकाश फिलिंग स्टेशन पर चल रहे सीएनजी स्टेशनों के बंद होने की नौबत आ गई है। इन दोनों पर एफआईआर दर्ज हो गई है, लेकिन अभी तक डीलरशिप निरस्त नहीं हुई है। डीलरशिप निरस्त होते ही सीएनजी की आपूर्ति भी ठप कर दी जाएगी। इसके पहले मडियांव स्थित स्टैंडर्ड फ्यूल स्टेशन और चिनहट के साकेत फिलिंग स्टेशन की डीलरशिप निरस्त होने से सीएनजी की बिक्री भी बंद की जा चुकी है। प्रशासन ने भी इस बात पर नाराजगी जताई है कि एफआईआर दर्ज होने के बाद यह स्टेशन क्यों नहीं बंद किए गए। इसके बाद केवल सात सीएनजी स्टेशनों से करीब 29 हजार सीएनजी वाहनों को सीएनजी आपूर्ति होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें