शिक्षकों ने शिक्षण पद्धति में रचनात्मक बदलाव पर दिये सुझाव
Lucknow News - सीएमएस में आयोजित तीन दिवसीय कांफ्रेंस का हुआ समापन लखनऊ, कार्यालय संवाददाता सीएमएस गोमती नगर

सीएमएस में आयोजित तीन दिवसीय कांफ्रेंस का हुआ समापन लखनऊ, कार्यालय संवाददाता सीएमएस गोमती नगर एक्सटेंशन कैम्पस में आयोजित तीन दिवसीय सीएमएस विजन-2025 कान्फ्रेन्स में सीएमएस के शिक्षकों व प्रधानाचार्याओं ने शिक्षा में नई चुनौतियों एवं आवश्यकताओं के अनुरूप शिक्षण पद्धति में रचनात्मक बदलाव का संकल्प व्यक्त किया। जिससे भावी पीढ़ी को जीवन मूल्यों व उच्च चारित्रिक गुणों से युक्त आदर्श विश्व नागरिक के रूप में ढाला जा सके। सम्मेलन में शिक्षकों के प्रशिक्षण, ग्लोबल सिटीजनशिप एजूकेशन, सोशल-इमोशनल लर्निंग, स्टूडेन्ट काउन्सिल, स्किल डेवलपमेन्ट आदि विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई। सीएमएस की शैक्षणिक सलाहकर डॉन टेलर ने अच्छे और सुखद शिक्षण वातावरण को बनाये रखने के लिये व्यावहारिक जानकारियां साझा की सीएमएस प्रबन्धक प्रो. गीता गांधी किंगडन ने कहा कि शिक्षण पद्धति के रचनात्मक बदलाव में शिक्षकों की राय का विशेष महत्व है।
शिक्षक समाज में बदलाव के वास्तविक उत्प्रेरक हैं। वर्तमान समय के अनुरूप एक नई शिक्षा पद्धति को अपनाने की आवश्यकता है। इससे छात्र की सीखने की क्षमता को बढ़ाया जा सके। सीएमएस के हेड कम्युनिकेशन्स ऋषि खन्ना ने बताया कि तीन दिवसीय सम्मेलन के शिक्षकों ने छात्रों व अभिभावकों से की गई चर्चा-परिचर्चा का ब्योरा व अपने अनुभवों को साझा किया। इसके आधार पर नई शिक्षण पद्धति तैयार करने पर सभी ने चर्चा की। सम्मेलन के दौरान मेटाकॉग्नीशन, संरचनात्मक परिवर्तन, आउटडोर एक्टिविटी, यूथ एम्पॉवरमेन्ट प्रोग्राम, चारित्रिक शिक्षा, वैश्विक नागरिकता शिक्षा आदि विषयों पर सभी ने सुझाव दिये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।