Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsCMS Annual Parents Day Celebrated in Lucknow with Cultural Programs and Sports Events

घर व स्कूल में बच्चों को नैतिकता का वातावरण मुहैया कराएं- सूचना आयुक्त

Lucknow News - सीएमएस में आयोजित हुआ एनुअल पेरेन्ट्स डे समारोह लखनऊ, कार्यालय संवाददाता सीएमएस कानपुर रोड

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 28 Dec 2024 07:26 PM
share Share
Follow Us on

सीएमएस में आयोजित हुआ एनुअल पेरेन्ट्स डे समारोह लखनऊ, कार्यालय संवाददाता

सीएमएस कानपुर रोड शाखा में शनिवार को एनुअल पेरेन्ट्स डे समारोह मनाया गया। सीएमएस राजेन्द्र नगर द्वितीय कैम्पस की ओर से आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि राज्य सूचना आयुक्त दिलीप कुमार अग्निहोत्री ने अभिभावकों व शिक्षकों का आह्वान किया कि घर व स्कूल में बच्चों को नैतिकता एवं आध्यात्मिकता का वातावरण मुहैया कराकर आदर्श विश्व समाज की स्थापना का मार्ग प्रशस्त करें।

समारोह में राजेन्द्र नगर द्वितीय कैम्पस के छात्रों ने शिक्षात्मक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। विश्व एकता प्रार्थना में छात्रों ने विभिन्न देशों के राष्ट्रीय ध्वज हाथों में लेकर ‘सारे विश्व में शान्ति हो का जयघोष किया। छात्रों ने योगा, ड्रिल, एरोबिक्स, गीत-संगीत, समूह गान समेत एक से बढ़कर एक शिक्षात्मक-सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये। छात्रों की माताओं ने समूह गायन एवं विश्व संसद की प्रस्तुति दी। सीएमएस की संस्थापिका-निदेशिका डॉ. भारती गांधी ने छात्रों की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए कहा कि सीएमएस में शिक्षा के माध्यम से ऐसे प्रयास किये जा रहे है

सीएमएस के छात्रों ने प्रतियोगिताओं में दिखाया दमखम

लखनऊ। सीएमएस अलीगंज प्रथम कैम्पस की ओर से आयोजित वार्षिक खेलकूद समारोह में प्री-प्राइमरी, प्राइमरी, जूनियर व सीनियर कक्षाओं के छात्रों ने खेल प्रतिभा से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। भाजपा विधायक नीरज बोरा ने खेल ध्वज फहराकर कार्यक्रम का आगाज किया। सीएमएस प्रबन्धक प्रो. गीता गांधी किंगडन ने कहा कि खेल का मैदान ऐसा है जहां अनेक गुण पैदा होते हैं। चरित्र का निर्माण होता है। छात्र एकता की भाषा सीखते हैं। छात्रों में अधिक से अधिक खेल प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेने की होड़ रही। 100 मी रेस, सैक रेस, स्लो साइकिल रेस, अम्ब्रेला रेस, क्रिकेट रेस आदि अनेक रोचक प्रतियोगिताओं में छात्रों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें