वार्षिक समारोह में बच्चों की बहुमुखी प्रतिभा देख गद्गद् हुए अभिभावक
Lucknow News - लखनऊ, कार्यालय संवाददाता सीएमएस गोमती नगर विस्तार कैम्पस में आयोजित ‘वार्षिक समारोह

लखनऊ, कार्यालय संवाददाता सीएमएस गोमती नगर विस्तार कैम्पस में आयोजित ‘वार्षिक समारोह में अपने नाचते-गाते बच्चों की बहुमुखी एवं बाल सुलभ प्रतिभा को देखकर अभिभावक गदगद हो गये। अभिभावकों ने नन्हें-मुन्हों की खूब हौसलाअफजाई की। इनकम टैक्स चीफ कमिश्नर आभा काला ने इनकम टैक्स ने समारोह का उद्घाटन किया। आभा काला ने कहा कि बच्चों को अच्छे संस्कार देने की शुरूआत घर-परिवार से करनी चाहिए। उन्होंने अभिभावकों का आह्वान किया कि बच्चों को नैतिकता एवं आध्यात्मिकता का वातावरण उपलब्ध कराकर आदर्श विश्व समाज की स्थापना का मार्ग प्रशस्त करें। सीएमएस संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गांधी ने कहा कि सीएमएस प्रत्येक बालक को घर व विद्यालय दोनों जगह विश्व एकता एवं विश्व शान्ति के विचार मुहैया कराए जा रहे हैं। विद्यालय के छात्रों ने स्कूल बैण्ड, ‘सिन्ड्रेला - द मैजिक बियोण्ड द ग्लास स्लिपर, द इटर्नल सागा ऑफ शिवा - द आदियोगी, ग्लोबल ग्रूव्स, मिडले ऑफ मेलोडी एवं रिदमिक बीट आदि विभिन्न शिक्षात्मक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों की इन्द्रधनुषी छटा बिखेरकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्रों ने वर्ल्ड पार्लियामेन्ट की शानदार प्रस्तुति द्वारा पर्यावरणीय मुद्दों पर सभी का ध्यान आकर्षित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।