सीएमएस के छात्रों ने प्रतियोगिताओं में दिखाया दमखम
Lucknow News - लखनऊ में सीएमएस अलीगंज प्रथम कैम्पस का वार्षिक खेलकूद समारोह आयोजित हुआ। प्री-प्राइमरी से सीनियर कक्षाओं के छात्रों ने खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। भाजपा विधायक नीरज बोरा ने खेल ध्वज फहराकर कार्यक्रम...
लखनऊ। सीएमएस अलीगंज प्रथम कैम्पस की ओर से आयोजित वार्षिक खेलकूद समारोह में प्री-प्राइमरी, प्राइमरी, जूनियर व सीनियर कक्षाओं के छात्रों ने खेल प्रतिभा से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। भाजपा विधायक नीरज बोरा ने खेल ध्वज फहराकर कार्यक्रम का आगाज किया। सीएमएस प्रबन्धक प्रो. गीता गांधी किंगडन ने कहा कि खेल का मैदान ऐसा है। जहां अनेक गुण पैदा होते हैं। चरित्र का निर्माण होता है। छात्र एकता की भाषा सीखते हैं। छात्रों में अधिक से अधिक खेल प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेने की होड़ रही। 100 मी रेस, सैक रेस, स्लो साइकिल रेस, अम्ब्रेला रेस, क्रिकेट रेस आदि अनेक रोचक प्रतियोगिताओं में छात्रों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।