ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊहत्या के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा : योगी

हत्या के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा : योगी

राज्य मुख्यालय। विशेष संवाददाता। हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि दोषियों को कतई बख्शा नहीं जाएगा। राज्य में दहशत का माहौल बनाने की कोशिश...

हत्या के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा : योगी
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 19 Oct 2019 07:10 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य मुख्यालय। विशेष संवाददाता। हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि दोषियों को कतई बख्शा नहीं जाएगा। राज्य में दहशत का माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है। इस बीच पीड़ित परिवार से मुख्यमंत्री रविवार शाम तक मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि भय और दहशत पैदा करने वाले जो भी तत्व होंगे, सख्ती के साथ उनके मंसूबों को कुचलकर रख देंगे। किसी भी प्रकार की वारदात स्वीकार नहीं की जाएगी। इस घटना में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि, यह घटना दहशत पैदा करने की शरारत है। इसमें कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। तीन लोगों को गुजरात में और दो लोगों को उत्तर प्रदेश में हिरासत में लिया गया है। बाकी पर प्रभावी कार्रवाई करने की तैयारी चल रही है। हत्याकांड की जांच एसआईटी को दे दी गई है। इन बिंदुओं पर पीड़ित परिवार के साथ हुआ समझौता लखनऊ के मंडलायुक्त मुकेश कुमार मेश्राम, सीतापुर के जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी और हिन्दू समाज पार्टी के पदाधिकारियों के बीच लिखित समझौते के बाद विवाद का पटाक्षेप हुआ। समझौता पत्र पर नौ बिन्दुओं का जिक्र है और मंडलायुक्त व जिलाधिकारी ने भी हस्ताक्षर किया है। -मामले की जांच एसआईटी व एनआईए के द्वारा की जानी तय है, जो आईजी स्तर के उच्च अधिकारी के अधीन होगी। -परिवारीजनों की सुरक्षा अगले 48 घंटे में सुनिश्चित की जाएगी।-स्व. कमलेश तिवारी चूंकि राष्ट्रीय अध्यक्ष थे, अत: उनकी गरिमा के अनुसार उनके परिवारीजनों को आर्थिक सहायता दी जाएगी।-ज्येष्ठ पुत्र सत्यम तिवारी को सरकारी नौकरी की अनुशंसा सरकार से की जाएगी।-परिवारीजनों के आवेदन पर आत्मरक्षार्थ शस्त्र लाइसेंस तत्काल दिया जाएगा।-सरकारी योजना के तहत परिवारीजनों को एक उचित आवास की व्यवस्था लखनऊ शहर में की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें