CM Yogi s Dashboard Accelerates Overall Development in Uttar Pradesh फ्लैग....सीएम डैशबोर्ड की जुलाई रिपोर्ट जारी डीएम बरेली ने पहला, श्रावस्ती ने दूसरा और शाहजहांपुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsCM Yogi s Dashboard Accelerates Overall Development in Uttar Pradesh

फ्लैग....सीएम डैशबोर्ड की जुलाई रिपोर्ट जारी डीएम बरेली ने पहला, श्रावस्ती ने दूसरा और शाहजहांपुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया

Lucknow News - सीएम योगी के नेतृत्व में सीएम डैशबोर्ड से प्रदेश में विकास कार्यों में तेजी आई है। जुलाई की रिपोर्ट में बरेली ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि श्रावस्ती और शाहजहांपुर क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 10 Aug 2025 08:40 PM
share Share
Follow Us on
फ्लैग....सीएम डैशबोर्ड की जुलाई रिपोर्ट जारी  डीएम बरेली ने पहला, श्रावस्ती ने दूसरा और शाहजहांपुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया

-सीएम डैशबोर्ड से समग्र विकास की दिशा में तेजी से बढ़ रहा सीएम योगी का उत्तम प्रदेश - सीएम योगी के नेतृत्व में प्रदेश भर में बुनियाद सुविधाओं का हो रहा विस्तार, हर वर्ग का हो रहा उत्थान - सीएम डैशबोर्ड की निगरानी से विकास कार्यों में आई तेजी, गुणवत्तापूर्ण हो रहे विकास कार्य -सीएम डैशबोर्ड की कानून-व्यवस्था के बेहतर प्रदर्शन में रामपुर एसपी ने मारी बाजी, दूसरे स्थान पर कौशांबी और तीसरे स्थान पर शाहजहांपुर लखनऊ, विशेष संवाददाता सीएम डैशबोर्ड से जनसुनवाई, जन कल्याणकारी योजनाओं और राजस्व कार्यों की लगातार निगरानी की जा रही है, जिससे जिलों को बेहतर प्रशासनिक मानक स्थापित करने में मदद मिल रही है।

इसी कड़ी में सीएम डैशबोर्ड की जुलाई की रिपोर्ट में प्रदेशभर में बरेली ने बेहरीन प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया है जबकि श्रावस्ती ने दूसरा और शाहजहांपुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीं, बेहतर कानून एवं व्यवस्था के मामले में रामपुर एसपी ने पहला, कौशांबी एसपी ने दूसरा और शाहजहांपुर एसएसपी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। 49 विभागों के 109 कार्यक्रमों की हर माह सीएम डैशबोर्ड से की जाती है समीक्षा सीएम डैशबोर्ड द्वारा हर माह जिलों के राजस्व कार्यों, विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था पर रिपोर्ट जारी की जाती है। डैशबोर्ड द्वारा प्रदेशभर के जिलों में 49 विभागों के 109 कार्यक्रमों की विभिन्न मानकों के आधार पर समीक्षा की जाती है। इसके बाद जिलों की रैंकिंग जारी की जाती है। सीएम डैशबोर्ड की जुलाई की रिपोर्ट के अनुसार बरेली ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। वहीं श्रावस्ती जिले ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। जिलाधिकारी श्रावस्ती अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि सीएम डैशबोर्ड की रिपोर्ट उन जिलों के प्रदर्शन का मूल्यांकन करती है, जिन्होंने प्रशासनिक दक्षता, विकास कार्यों और राजस्व प्रबंधन में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप श्रावस्ती में विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्ण समयबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है। यही वजह है कि श्रावस्ती पिछले कई माह से मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की रिपोर्ट में टॉप फाइव जिलों में अपने जगह बनाए हुए है। इसी तरह शाहजहांपुर तीसरे, ललितपुर चौथे और हरदोई पांचवें पायदान पर है। वहीं टॉप टेन जिलों में मैनपुरी, मथुरा, महराजगंज, अंबेडकरनगर और जालौन ने जगह बनायी है। कानून-व्यवस्था के बेहतर प्रदर्शन में रामपुर एसपी ने मारी बाजी सीएम डैशबोर्ड की जुलाई की रैंकिंग में कानून-व्यवस्था का बेहतर प्रदर्शन करने में रामपुर जिले ने बाजी मारी है जबकि दूसरे स्थान पर कौशांबी, तीसरे स्थान पर शाहजहांपुर है। वहीं टॉप टेन जिलों में गौतमबुद्धनगर, जालौन, संभल, बाराबंकी, फिरोजाबाद, अमेठी और बस्ती शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।