ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊयोगी ने जिलों के लिए बनाए प्रभारी आईएएस अधिकारी

योगी ने जिलों के लिए बनाए प्रभारी आईएएस अधिकारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद तो जिलों के भ्रमण के लिए निकलने को तैयार हैं ही, उन्होंने वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को भी जिले का प्रभारी अधिकारी बना दिया है। यह अफसर जिलों में दो दिन गुजार कर विकास की ...

योगी ने जिलों के लिए बनाए प्रभारी आईएएस अधिकारी
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 07 Aug 2017 09:43 PM
ऐप पर पढ़ें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद तो जिलों के भ्रमण के लिए निकलने को तैयार हैं ही, उन्होंने वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को भी जिले का प्रभारी अधिकारी बना दिया है। यह अफसर जिलों में दो दिन गुजार कर विकास की हकीकत को परखेंगे। यह काम हर महीने की 21 तारीख से पहले करना होगा। इसके बाद भ्रमण की रिपोर्ट शासन को देंगे। इन जिलों के यह होंगे प्रभारी जिला प्रभारी आईएएस अधिकारी उन्नाव चंचल तिवारी लखनऊ हरिराज किशोर गाजियाबाद सदाकांत मुरादाबाद ललित वर्मा मेरठ कुमार अरविंद सिंह देव गोरखपुर संजय अग्रवाल आगरा शभ्भू नाथ शुक्ला गौतमबुद्धनगर एनएस रवि महाराजगंज राजेंद्र कुमार तिवारी रायबरेली इफखारुदीन बाराबंकी अनीता भटनागर जैन फतेहपुर आलोक सिन्हा कानपुर नगर मुकुल सिंघल बुलंदशहर कुमार कमलेश मिर्जापुर महेश गुप्ता बस्ती रेणुका कुमार बागपत देबाशीष पांडा कौशाम्बी रमा रमण सहारनपुर हेमंत राव आजमगढ़ आलोक कुमार प्रथम वाराणसी राजनीश दुबे देवरिया मनोज कुमार सिंह खीरी मोनिका एस गर्ग मुजफ्फरनगर अराधना शुक्ला शाहजहांपुर डिपंल वर्मा श्रावस्ती प्रशांत त्रिवेदी इटावा मनोज सिंह मथुरा अमित मोहन प्रसाद झांसी सुरेश चंद्रा सोनभद्र संजय भूसरेड्डी संतरविदास नगर अनिल कुमार द्वितीय इलाहाबाद हिमांशु कुमार कुशीनगर रजनीश गुप्ता फिरोजाबाद जितेंद्र कुमार जौनपुर महादेव बोबडे अमरोहा अनीता सिंह अलीगढ़ सुधीर गर्ग बलरामपुर कामरान रिजवी सीतापुर निवेदिता शुक्ला चंदौली अनुराग श्रीवास्तव हरदोई लीना जौहरी बिजनौर अमित घोष मऊ पार्थ सारिथी सेन शर्मा सुल्तानपुर भुवनेश कुमार हापुड़ संतोष यादव

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें