ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊसीएम 27 को कई पर्यटन योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

सीएम 27 को कई पर्यटन योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

-पर्यटन गतिविधियों से युवाओं को जोड़ने के लिए होंगे कार्यक्रम: जयवीर सिंह

सीएम 27 को कई पर्यटन योजनाओं का करेंगे शिलान्यास
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 25 Sep 2023 10:25 PM
ऐप पर पढ़ें

-पर्यटन गतिविधियों से युवाओं को जोड़ने के लिए होंगे कार्यक्रम: जयवीर सिंह

लखनऊ। विशेष संवाददाता

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विश्व पर्यटन दिवस पर 27 सितंबर को गोरखपुर में रामगढ़ ताल स्थित योगी बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में पर्यटन विकास से जुड़ी विभिन्न परियोजना का शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर प्रत्येक जिले से युवा टूरिज्म क्लब के 50-50 सदस्यों को उनके नजदीक पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। अगले दिन 28 सितंबर को मुख्यमंत्री गोरखपुर में यूथ टूरिज्म क्लब के सदस्यों के साथ मीडिया ब्लागर्स तथा टूर आपरेटर्स को पर्यटन भ्रमण के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

यह जानकारी सोमवार को पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि गोरखपुर में रामगढ़ ताल स्थित बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में पर्यटन विभाग द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

इसके अलावा गोरखपुर वाणी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। प्रदेश के पर्यटन स्थलों से जुड़ी ए-टू-जेड पुस्तक का विमोचन किया जाएगा। पर्यटन उद्यमियों को सम्मानित भी किया जायेगा। उन्होंने बताया कि विश्व पर्यटन दिवस पर पूरे प्रदेश में बड़े पैमाने पर आयोजन किये जाएंगे। राज्य सरकार का प्रयास है कि अधिक से अधिक युवाओं को पर्यटन स्थलों की विभिन्न गतिविधियों से जोड़कर जागरूक किया जाए।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े