ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊआर्थिक स्थिति में उछाल को लेकर मुख्यमंत्री ने की बैठक

आर्थिक स्थिति में उछाल को लेकर मुख्यमंत्री ने की बैठक

- उच्चाधिकारियों के साथ बैठक में सारी स्थिति पर चर्चा, आज करेंगे मीडिया के सामने...

आर्थिक स्थिति में उछाल को लेकर मुख्यमंत्री ने की बैठक
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 21 Sep 2019 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा, ग्वालियर और इटावा के दौरे से लौटकर देर रात महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा किए गए फैसलों से देश और प्रदेश की आर्थिक स्थिति में आए उछाल पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि जीएसटी की दरों में की गई कमी और दिए गए आर्थिक पैकेज से आर्थिक स्थिति में आए उछाल से बाजार सुधरेगा। साथ ही इससे उद्योग, व्यवसायी दुकानदार सभी वर्गों के लोगों को राहत मिलेगी। खासतौर से दशहरा और दीवाली से पहले यह आर्थिक उछाल सभी वर्गों की आर्थिक स्थिति भी सुधारेगा। इससे दशहरा और दीवाली पर व्यवसाय को और मजबूती मिलेगी। आर्थिक स्थिति से होने वाले फायदों के बारे में मुख्यमंत्री रविवार को सबेरे 11 बजे आईआईएम लखनऊ में मीडिया से बातचीत में खुलासा करेंगे। हालांकि केंद्र सरकार द्वारा दिए गए इस राहत पैकेज और जीएसटी की दरों में कमी से यूपी की आय का हिस्सा घट-बढ़ भी सकता है। बैठक में प्रमुख रूप से कार्यवाहक मुख्य सचिव आरके तिवारी, अपर मुख्य सचिव सूचना एवं गृह अवनीश अवस्थी, अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव मित्तल, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव एसपी गोयल और प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास राजेश कुमार सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें