ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊसीएम के निर्देश पर मथुरा में भव्य कृष्ण जन्मोत्सव मनाने को संस्कृति विभाग ने कसी कमर

सीएम के निर्देश पर मथुरा में भव्य कृष्ण जन्मोत्सव मनाने को संस्कृति विभाग ने कसी कमर

विशेष संवाददाता,राज्य मुख्यालय। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से इस बार मथुरा में कृष्ण जन्मोत्सव भव्यता के साथ मनाने के लिए राज्य के संस्कृति विभाग ने भी कमर कस ली है। इस बार मथुरा में आगामी 17...

सीएम के निर्देश पर मथुरा में भव्य कृष्ण जन्मोत्सव मनाने को संस्कृति विभाग ने कसी कमर
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 02 Aug 2019 05:21 PM
ऐप पर पढ़ें

-बृज विकास परिषद व संतों के साथ मथुरा में बैठक कल --मुख्यमंत्री करेंगे नौ दिन के मेले का शुभारंभविशेष संवाददाता--राज्य मुख्यालयमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से इस बार मथुरा में कृष्ण जन्मोत्सव भव्यता के साथ मनाने के लिए राज्य के संस्कृति विभाग ने भी कमर कस ली है। इस बार मथुरा में 17 से 25 अगस्त के बीच भव्य मेला आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री कृष्ण जन्मोत्सव के इस भव्य मेले का शुभारम्भ करेंगे।विभागीय अधिकारियों के मुताबिक रविवार चार अगस्त को मथुरा में इस बाबत तैयारियों की समीक्षा बैठक होगी। इस बैठक में प्रदेश के संस्कृति मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण, बृज विकास परिषद के उपाध्यक्ष पूर्व डीजी शैलजाकांत मिश्र, प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और मथुरा के विधायक श्रीकांत शर्मा, प्रमुख सचिव संस्कृति जितेन्द्र कुमार, संस्कृति निदेशक शिशिर के अलावा मथुरा के सभी प्रमुख मंदिरों व आश्रमों के संत व प्रतिनिधि शामिल होंगे।फिलहाल जो शुरुआत रूपरेखा बनी है उसके अनुसार मथुरा और आसपास जितने भी मंदिर हैं, उनकी सुन्दर सजावट की जाएगी। इसके अलावा 17 से 25 अगस्त के बीच मथुरा के रामलीला मैदान के मंच पर प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इनमें मणिपुर सहित अन्य राज्यों की रासलीला, मथुरा की सांसद व लोकप्रिय अभिनेत्री-नृत्यांगना हेमा मालिनी का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है। इसके अलावा कृष्ण जन्मभूमि के अंदर भी कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें