ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊसीएम ने जरूरतमंदों को दी 57 लाख रुपए की मदद

सीएम ने जरूरतमंदों को दी 57 लाख रुपए की मदद

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न जिलों के 36 जरूरतमंदों को गम्भीर बीमारी के इलाज के लिए 57 लाख 2 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है। यह मदद किडनी, कैंसर, हृदय, ब्रेन ट्यूमर, कूल्हे, रीढ़...

सीएम ने जरूरतमंदों को दी 57 लाख रुपए की मदद
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 18 Aug 2017 09:48 PM
ऐप पर पढ़ें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न जिलों के 36 जरूरतमंदों को गम्भीर बीमारी के इलाज के लिए 57 लाख 2 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है। यह मदद किडनी, कैंसर, हृदय, ब्रेन ट्यूमर, कूल्हे, रीढ़ की हड्डी जैसे गम्भीर रोगों के इलाज के लिए दी गई है। प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा किडनी रोग के इलाज के लिए कुशीनगर की संगीता, लखनऊ की प्रभा जैन तथा किडनी ट्रांसप्लाण्ट के लिए लखनऊ के प्रदीप कुमार मौर्य को वित्तीय सहायता दी गई। इसी प्रकार, इलाहाबाद के शरद कुमार, कानपुर नगर की जीनत मशकूर, बलरामपुर की सोना देवी, वाराणसी की सुचित्रा सिंह, उर्मिला देवी, सोनभद्र की पूनामती, सीतापुर के मास्टर रूद्र मिश्रा, रवीन्द्र कुमार गुप्ता सहित कई अन्य मरीजों को कैंसर के इलाज के लिए आर्थिक मदद दी गई। इलाहाबाद के संजय, गोरखपुर के रेहान, कुशीनगर के धीरज प्रजापति सहित अन्य लोगों को हृदय रोग के इलाज के लिए मदद उपलब्ध करायी गई। कानपुर नगर के मनोज कुमार को ब्रेन ट्यूमर के इलाज तथा कानपुर नगर के ही मास्टर कान्हा मिश्रा को बोन मेरो ट्रांसप्लाण्ट के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी गई। बलरामपुर के तिलकराम को रीढ़ की हड्डी के उपचार के लिए तथा इटावा की मीरा देवी को कूल्हे के इलाज के आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें