ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊशहर में शुरू हुआ स्वच्छता सर्वेक्षण

शहर में शुरू हुआ स्वच्छता सर्वेक्षण

लखनऊ। प्रमुख संवाददाता

शहर में शुरू हुआ स्वच्छता सर्वेक्षण
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 06 Mar 2018 09:49 PM
ऐप पर पढ़ें

दो सदस्य कागजों की पड़ताल कर रहे, तीन सदस्यों ने शुरू किया सर्वेलखनऊ। प्रमुख संवाददातास्वच्छता रैंकिंग के लिए राजधानी में स्वच्छता सर्वेक्षण मंगलवार से शुरू हो गया है। केन्द्र से भेजी गई पांच सदस्यीय टीम ने कागजों की जांच पड़ताल के साथ मौके पर जाकर सर्वे भी शुरू कर दिया है। चार से पांच दिन सर्वेक्षण में मानकों के आधार पर नम्बर दिया जाएगा।केन्द्र सरकारी पांच सदस्यीय सर्वेक्षण टीम सोमवार को लखनऊ पहुंची थी। मंगलवार को सुबह से सर्वेक्षण कार्य शुरू कर कर दिया गया। दो सदस्य कागजों की जांच पड़ताल करने में हुटे हैं। इसमें घर-घर कूड़ा कलेक्शन में लगे कर्मचारियों का सत्यापन, हर दिन उठाए जा रहे कूड़े की मात्रा, प्लांट पर पहुंच रहा कूड़ा व उसके निस्तारण की स्थिति, कूड़े कलेक्शन का यूजर चार्ज व कूड़ा उठाने वाली कम्पनी को भुगतान संबंधित तमाम दस्तावेजों का बारीकी से अध्ययन किया जा रहा है। कागजी पड़ताल के बाद उसका मिलान कूड़ा निस्तारण प्लांट पर पहुंचकर हाकीकत जानी जाएगी। कागजी कार्रवाई व हकीकत में असमानता मिलने पर नम्बरों में कटौती हो सकती है। कागज मुहैया कराने के लिए पर्यावरण अभियंता पंकज भूषण को उनके साथ लगाया गया है। वह समस्त कागज मुहैया कराने में दिनभर जुटे रहे। इसके अलावा तीन सदस्यीय टीम ने सफाई व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए निकल गई। मंगलवार को पहले दिन वह कहां जाएंगे इसकी जानकारी किसी को नहीं दी। टीम ने सभी सफाई निरीक्षकों, सुपरवाइजर व अन्य जरूरी लोगों का नम्बर जरूर रख लिये हैं। यह टीम सड़क, नाली व गलियों में सफाई व्यवस्था, लोगों से फीडबैक, सार्वजनिक शौचालयों में सफाई व संचालन का हाल आदि की जानकारी लेकर उसकी फोटो सीधे केन्द्र में बैठी स्वच्छता सर्वेक्षण की मानीटरिंग कमेटी को भेज देगी। बाद में पूरी रिपोर्ट बनाकर कमेटी को सौंपी जाएगी। माना जा रहा है सर्वेक्षण टीम में शामिल एक या दो सदस्य लखनऊ के हैं जिन्हें शहर के बारे में अच्छी जानकारी है। क्योंकि टीम ने नगर निगम से कोई मदद लेने से इनकार कर दिया है।-------------सर्वेक्षण टीम ने स्वच्छता का सर्वे शुरू कर दिया है। टीम ने नगर निगम से मदद लेने से इनकार कर दिया है।वह कहां जा रहे हैं और क्या कर रहे हैं यह किसी को जानकारी नहीं है। कागज मुहैया कराने के लिए संबंधित अधिकारी की ड्यूटी जरूर लगाई गई है। पीके श्रीवास्तव, अपर नगर आयुक्त।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें