ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊलखनऊ विश्वविद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा शुरू

लखनऊ विश्वविद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा शुरू

कुलपति आलोक कुमार राय ने किया श्रमदान, हर सिंगार का पौधा भी रोपित किया] आज किया गया पौध...

लखनऊ विश्वविद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा शुरू
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 25 Sep 2020 07:01 PM
ऐप पर पढ़ें

कुलपति आलोक कुमार राय ने किया श्रमदान, हर सिंगार का पौधा भी रोपित कियालखनऊ। प्रमुख संवाददातालखनऊ विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवायोजन विभाग तथा विकासार्थ विद्यार्थी की ओर से शुक्रवार को यहां संयुक्त रूप से ‘स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत की गयी। स्वच्छता पखवाड़ा दीनदयाल उपाध्याय की जयंती से महात्मा गाँधी की जयंती दो अक्तूबर तक चलेगा। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति आलोक कुमार राय ने स्वच्छता पखवाड़े में श्रमदान किया। पौधे भी रोपित किए। कार्यक्रम की शुरुआत अधिष्ठाता छात्र कल्याण कार्यालय के सामने हुई। इस मौके पर कुलपति ने कहा कि स्वच्छता हमारे संस्कारों में होना चाहिए। हमें यह आदत बना लेनी चाहिए कि हम अपनी तथा अपने आसपास की जगहों को स्वच्छ रखेंगे। उन्होंने प० दीन दयाल उपाध्याय के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से प्रेरणा लेकर युवाओं को आगे बढ़ने का आह्वान किया। राष्ट्रीय सेवा योजना व लखनऊ विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. राकेश द्विवेदी ने कहा कि स्वच्छ भारत, भारत सरकार एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के प्राथमिक लक्ष्यों में से एक है। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता घनश्याम शाही सहित तमाम शिक्षक व छात्र शामिल हुए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें