ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊसिटी बस कर्मियों को अब एक तारीख को मिलेगा वेतन

सिटी बस कर्मियों को अब एक तारीख को मिलेगा वेतन

चार्ज लेते ही नवनियुक्त एमडी एके सिंह ने जारी किया फरमान यात्रियों को बसों की सेवा व कर्मियों की समस्या पर रहेगा जोर लखनऊ। निज संवाददाता सिटी बस कर्मियों के लिए अच्छी खबर है। गुरुवार को सिटी...

सिटी बस कर्मियों को अब एक तारीख को मिलेगा वेतन
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 24 Aug 2017 09:57 PM
ऐप पर पढ़ें

चार्ज लेते ही नवनियुक्त एमडी एके सिंह ने जारी किया फरमान यात्रियों को बसों की सेवा व कर्मियों की समस्या पर रहेगा जोर लखनऊ। निज संवाददाता सिटी बस कर्मियों के लिए अच्छी खबर है। गुरुवार को सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पद का चार्ज संभालने के बाद लखनऊ क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक एके सिंह ने अपने कार्यालय सप्रू मार्ग पर बैठक की। बैठक में सबसे पहले कर्मचारियों को वेतन समय पर न मिलने से संबंधित समस्याओं पर मंथन किया। इसके बाद नवनियुक्त एमडी ने हर माह की एक तरीख को वेतन देने का फरमान जारी कर दिया। बैठक में मौजूद गोमतीनगर डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक डीके गर्ग ने बताया कि सिटी बस कर्मियों को हर माह 20 तारीख के बाद वेतन दिया जा रहा है। वर्तमान में वेतन की स्थिति यह है कि जुलाई माह का वेतन अभी तक कर्मियों को नहीं मिला है। इस बात से नाराज एमडी ने कहा कि अब ऐसा नहीं होगा। कर्मियों को समय से वेतन देने की व्यवस्था बनाई जाए। ताकि कर्मियों की सबसे बड़ी परेशानी को दूर किया जा सके। बैठक में उन्होंने कहा कि जिस रूट पर यात्रियों की संख्या ज्यादा हो उस रूट की बसें रूट ऑफ नहीं होनी चाहिए। इसकी जिम्मेदारी तय की जाए। हर काम की जिम्मेदारी तय होने पर बसों की सेवाएं और कर्मचारियों की समस्याएं दोनों असानी से दूर हो सकेंगी। गैरहाजिर कर्मियों को एक मौका और मिलेगा दुबग्गा और गोमतीनगर सिटी बस डिपो में तैनात संविदा कर्मचारियों में काफी कर्मचारी ऐसे है जो लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे है। इन्हें वापस रखने के लिए एक और मौका दिया जाएगा। इस मामले में एमडी ने दोनों डिपो के एआरएम को निर्देश दिए है कि दोनों डिपो पर नोटिस चस्पा करके एक माह में वापस आकर ड्यूटी करने का मौका दिया जाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें