शहर को 15 दिन बाद मिली कूड़े के ढेर से निजात
इन्दिरा नगर की शिवाजीपुरम कॉलोनी और मॉडल हाउस में पिछले पन्द्रह दिनों से जमे कूड़े के ढेर का हटा दिया गया है। आपके अपने समाचार पत्र हिन्दुस्तान में...

इन्दिरा नगर की शिवाजीपुरम कॉलोनी और मॉडल हाउस में पिछले पन्द्रह दिनों से जमे कूड़े के ढेर का हटा दिया गया है। आपके अपने समाचार पत्र हिन्दुस्तान में शहर की सड़कों पर लगे कूड़े के ढेर, कैसे सुधरे स्वच्छता रैंकिंग शीर्षक से समस्या को प्रमुखता से 22 जनवरी के अंक में प्रकाशित किया था। इसके बाद नगर निगम प्रशासन हरकत में आया और कूड़े के ढेर को कई जगह से हटवाया गया। इन्दिरा नगर के अजय पाल सिंह ने कहा कि खबर छपने के बाद से सुबह से नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी यहां पहुंच गए थे। क्रेन से प्लाट और सड़क पर लगे कूड़े के ढेर को हटवाया गया। शिवाजीपुरम कॉलोनी इन्दिरा नगर में खाली प्लाट को कूड़ाघर बना दिया गया था। प्लाट में कूड़ा इतना ज्यादा हो गया था कि कूड़े सड़क तक आया गया था। स्थानीय लोगों ने इस संबंध में शिकायत भी नगर निगम में की, लेकिन यहां से कूड़ा हटाने की कार्यवाही नहीं की जा रही थी। इसी तरह मॉडल हाउस के डम्पिंग प्वाइंट पर कूड़ा का ढेर लग चुका था। पिछले 15 दिनों से कूड़ा नहीं हटाया गया था। स्थानीय सभासद ने इस संबंध में शिकायत की थी। मॉडल हाउस से भी 15 दिनों जमे कूड़े का हटवाया गया, लेकिन कॉप्रैक्टर खराब होने से कूड़ा फिर जमने लगा है। इसी प्रकार इन्दिरा नगर और महानगर में कई दिनों सड़क पर पड़े कूड़े को हटवाया गया।