ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊशहरी सुविधाएं लागू करने को लेकर मंडलीय बैठकें कल से

शहरी सुविधाएं लागू करने को लेकर मंडलीय बैठकें कल से

सर्विस लेवल बैंच मार्क यानी निकायों ने शहरी सुविधाएं देने और भ्रष्टाचार रोकने की दिशा में कितना काम किया इसको लेकर मंडलीय बैठकें 27 जून से शुरू होंगी। स्थानीय निकाय निदेशक डा. काजल ने इस संबंध में...

शहरी सुविधाएं लागू करने को लेकर मंडलीय बैठकें कल से
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 25 Jun 2019 08:23 PM
ऐप पर पढ़ें

सर्विस लेवल बैंच मार्क यानी निकायों ने शहरी सुविधाएं देने और भ्रष्टाचार रोकने की दिशा में कितना काम किया, इसको लेकर मंडलीय बैठकें 27 जून से शुरू होंगी। स्थानीय निकाय निदेशक डा. काजल ने इस संबंध में निकाय अधिकारियों को पूरी जानकारी के साथ बुलाया है।

उन्होंने भेजे पत्र में कहा है कि वर्ष 2017-18 की सर्विस लेवल बैंच मार्क से संबंधित सूचना सभी निकायों से मांगी गई थी। इसमें लखनऊ समेत 16 नगर निगमों और 413 पालिका परिषद व नगर पंचायतों ने सूचना नहीं दी है। इसलिए निकायवार अधिकारी पूरी सूचना के साथ बैठक में आएंगे। बरेली, सहारनपुर, आजमगढ़, मिर्जापुर व चित्रकूट मंडल की बैठक 27 जून, गोरखपुर, लखनऊ, मेरठ व अलीगढ़ मंडल की बैठक 28 जून, कानपुर, फैजाबाद, बस्ती, वाराणसी मंडल की बैठक 1 जुलाई और प्रयागराज, मुरादाबाद, झांसी, देवीपाटन व आगरा मंडल की बैठक 2 जुलाई को स्थानीय निकाय निदेशालय में होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें