ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊसीमैप में किसान मेला कल

सीमैप में किसान मेला कल

केंद्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान(सीमैप) में गुरुवार को एक दिवसीय किसान मेला का आयोजन किया जा रहा है। मेले में उप्र, बिहार, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश समेत देश के विभिन्न राज्यों के लगभग आठ हजार...

सीमैप में किसान मेला कल
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 29 Jan 2019 08:50 PM
ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान(सीमैप) में गुरुवार को एक दिवसीय किसान मेला का आयोजन किया जा रहा है। मेले में उप्र, बिहार, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश समेत देश के विभिन्न राज्यों के लगभग आठ हजार किसान व उद्यमी शामिल हो रहे हैं। संस्थान के निदेशक प्रो एके त्रिपाठी ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मेले में औषधीय व सगंध पौधों पर ‘उत्पादन से बाजार तक सभी आयामों पर परिचर्चा व गोष्ठी होगी। जिसमें वैज्ञानिकों, किसानों व खरीददारों के बीच चर्चा होगी। मेले में उन्नत पौध सामग्री, हर्बल उत्पादों व मृदा परीक्षण का प्रदर्शन, वर्मी कम्पोस्ट निर्माण का सजीव प्रदर्शन होगा। सीमैप द्वारा विकसित एक लघु उन्नत आसवन इकाई का भी प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा मेले में संस्थान की ओर से विकसित चार तकनीकों का आदान-प्रदान होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें