ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊक्षेत्र पंचायत की बैठक में विकास कार्यों को लेकर हुआ मंथन, कई प्रस्ताव पारित 

क्षेत्र पंचायत की बैठक में विकास कार्यों को लेकर हुआ मंथन, कई प्रस्ताव पारित 

कटराबाजार ब्लाक मुख्यालय पर क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लाक प्रमुख भवानी प्रसाद की अध्यक्षता में हुई। बैठक में खंड विकास अधिकारी अनिरुद्ध सिंह ने 20 करोड़ रुपये की कार्ययोजना का प्रस्ताव रखा। जिसमे 12...

1/ 3
2/ 3
3/ 3
हिन्दुस्तान टीम, कटराबाजार(गोंडा)। Sun, 20 Jan 2019 02:26 PM
ऐप पर पढ़ें

कटराबाजार ब्लाक मुख्यालय पर क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लाक प्रमुख भवानी प्रसाद की अध्यक्षता में हुई। बैठक में खंड विकास अधिकारी अनिरुद्ध सिंह ने 20 करोड़ रुपये की कार्ययोजना का प्रस्ताव रखा। जिसमे 12 करोड़ मनरेगा पर और आठ खरीद रुपये चतुर्थ वित्त व चौदहवे वित्त से खर्च किये जाएंगे को सदन ने ध्वनि मत से पारित कर दिया। 

बैठक में इंडिया मार्का हैड पम्प, प्रधानमंत्री आवास, ग्रामीण आजीविका मिशन, वृद्धा विधवा दिव्यांक पेंशन, ग्रामीण स्वच्छता मिशन, चतुर्थ वित्त व मनरेगा पर विस्तार से चर्चा की गई। कैसरगंज सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने सभी सदस्यों से अनुरोध किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओ का लाभ आम जनता को मिले। जिसमे हर घर मे बिजली, हर परिवार को शौचालय और हर गरीब को आवास दिलाने की नैतिक जिम्मेदारी सभी ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों की है।

 विधायक बावन सिंह ने कहा कि क्षेत्र का चहुंमुखी विकास ही प्राथमिकता है। जिला उपाध्यक्ष अर्जुन तिवारी, सांसद प्रतिनिधि संजीव सिंह, सहायक विकास अधिकारी सुभाष पांडेय, खंड शिक्षा अधिकारी जैनेंद्र गुप्ता, ज्योति पांडेय, राजाराम मिश्र, राजू ओझा, श्रवण तिवारी, भूप सिंह, छल्लू तिवारी, राम सभा तिवारी, राजेश तिवारी, चंद्रशेखर पांडेय, इंद्रेश पांडेय, धनलाल पांडेय रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें