ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊबच्चियों की सेहत में सुधार, दत्तक इकाई करेगी देखरेख

बच्चियों की सेहत में सुधार, दत्तक इकाई करेगी देखरेख

- सेहत में पूरी तरह सुधार के बाद ही दत्तक गृह को दी जाएंगी बच्चियां

बच्चियों की सेहत में सुधार, दत्तक इकाई करेगी देखरेख
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 25 Sep 2018 10:55 PM
ऐप पर पढ़ें

- सेहत में पूरी तरह सुधार के बाद ही दत्तक गृह को दी जाएंगी बच्चियां लखनऊ। निज संवाददाता केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर एनआईसीयू में दोनों बच्चियों का इलाज चल रहा है। डॉक्टरों की माने तो बच्चियों की सेहत में सुधार है। पर, पूरी तरह से स्वस्थ होने जाने के बाद ही बच्चियां दत्तक गृह इकाई के सुपुर्द की जाएंगी। बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) ने बैठक कर यह साफ कर दिया है कि जिन बच्चियों को बाराबंकी के परिवारीजन छोड़कर भाग गए हैं। उनको अब मोती नगर स्थित लीलावती मुंशी बालगृह में बनी दत्तक गृह इकाई में ही रखा जाएगा। दत्तक गृह की अधीक्षिका शिल्पी को निर्देश दिया है कि वह बच्चियों की देखरेख के लिए अपने स्टाफ को तैनात करें। अधीक्षिका ने सीडब्ल्यूसी के निर्देश पर अपने सदस्यों की ड्यूटी लगा दी है। मंगलवार को सदस्य ट्रॉमा में रहे। सदस्य रोजाना ट्रॉमा सेंटर के एनआईसीयू में जाकर बच्चियों की देखरेख करेंगे। इसके अलावा केजीएमयू अस्पताल प्रशासन, पुलिस या सीडब्ल्यूसी और चाइल्ड लाइन की ओर से कोई भी काउंसलर बच्चियों के पिता की तलाश में नहीं गया है। क्वीन मेरी की अधीक्षिका डॉ. एसपी जैसवार ने बताया कि बच्चियों की सेहत में सुधार हो रहा है। अभी उन्हें डॉक्टरों की देखरेख में करीब एक सप्ताह तक रखा जाएगा। पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद ही उन बच्चियों को चाइल्ड लाइन या दत्तक गृह को सौंपा जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें