ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊमुख्यमंत्री गरीब बच्चों के शिक्षा के प्रति संवेदनहीन-कांग्रेस

मुख्यमंत्री गरीब बच्चों के शिक्षा के प्रति संवेदनहीन-कांग्रेस

प्रमुख संवाददाता - राज्य संवाददाता कांग्रेस ने कहा है कि पूर्ववर्ती यूपीए सरकार ने जहां गरीब बच्चों को भी निजी स्कूलों में पढ़ने के लिए कानून बनाया वहीं राज्य की भाजपा सरकार उन निजी शिक्षण संस्थानों...

मुख्यमंत्री गरीब बच्चों के शिक्षा के प्रति संवेदनहीन-कांग्रेस
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 11 Sep 2017 07:20 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रमुख संवाददाता - राज्य संवाददाता कांग्रेस ने कहा है कि पूर्ववर्ती यूपीए सरकार ने जहां गरीब बच्चों को भी निजी स्कूलों में पढ़ने के लिए कानून बनाया वहीं राज्य की भाजपा सरकार उन निजी शिक्षण संस्थानों के साथ खड़ी दिख रही है जो आरटीई कानून का विरोध करते हैं। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सुरेन्द्र राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिक्षा का अधिकार कानून के तहत सभी दुर्बल आय वर्ग के बच्चों को निजी स्कूल में दाखिला दिलाने के लिए संवैधानिक शक्तियों का इस्तेमाल करना चाहिए। वह ऐसा न करके उस स्कूल के कार्यक्रम में जा रहे हैं जो दुर्बल आय वर्ग के बच्चों को अपने यहां दाखिला तक नहीं देता। राजधानी के इस प्रतिष्ठित स्कूल में आरटीई के तहत गरीब बच्चों को यहां दाखिला न देने पर मैग्सेसे पुरस्कार विजेता संदीप पाण्डेय सहित तमाम सामाजिक संगठनों के लोगों ने विरोध दर्ज कराया है। श्री राजपूत ने मांग की है कि मुख्यमंत्री 12 सितम्बर को इस स्कूल में कार्यक्रम करने जा रहे हैं। वहां यदि वह प्रबंधन को दुर्बल आय वर्ग के छात्र-छात्राओं का दाखिला सुनिश्चित करने के लिए नहीं कहते हैं तो यह माना जायेगा कि मुख्यमंत्री गरीब बच्चों के शिक्षा के प्रति संवेदनहीन हैं और इनका गरीबों से कोई सरोकार नहीं रह गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें