ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊबीबीएयू के निष्कासित संविदा शिक्षकों को लेकर मुख्यमंत्री गंभीर

बीबीएयू के निष्कासित संविदा शिक्षकों को लेकर मुख्यमंत्री गंभीर

मुख्यमंत्री ने कोर्ट के निर्देश का पालन कराने का दिया आश्वासन

बीबीएयू के निष्कासित संविदा शिक्षकों को लेकर मुख्यमंत्री गंभीर
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 06 Mar 2018 10:04 PM
ऐप पर पढ़ें

मुख्यमंत्री ने कोर्ट के निर्देश का पालन कराने का दिया आश्वासन लखनऊ। निज संवाददाताबाबा साहेब भीमराव अम्बेडक केन्द्रीय विश्वविद्यालय (बीबीएयू) के निष्कासित संविदा शिक्षकों को मुख्यमंत्री ने न्याय का भरोसा दिया है। उन्होंने शिक्षकों को हाईकोर्ट के फैसले का पालन कराने का आश्वासन दिया है। साथ ही विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच करवाने की भी बात कही है।वर्ल्ड एक्टिव सोसाइटी के संथापक और आदर्श संग्राम पार्टी के अध्यक्ष गौतम भारती के नेतृत्व में बीबीएयू के इंजीनियरिंग विभाग के निष्कासित संविदा शिक्षकों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को अपने साथ हो रहे अन्याय और विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के बारे में विस्तार से बताया। श्री भारती ने मुख्यमंत्री को बताया कि कुलपति प्रो. आरसी सोबती किस प्रकार कायदे-कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खण्ड पीठ के आदेश के बावजूद प्रो. सोबती संविदा शिक्षकों को नौकरी पर वापस नहीं ले रहे हैं, जबकि कोर्ट ने एक माह के अन्दर संविदा शिक्षको पुन: सेवा में लेने का निर्देश दिया है। गौतम भारती ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री आदित्य नाथ ने पूरी बात सुनने के बाद बीबीएयू में व्याप्त भ्रष्टचार और संविदा शिक्षकों के साथ हुए व्यवहार पर गंभीर चिंता व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि संविदा शिक्षकों के बारे में हाईकोर्ट के दिए गए निर्देश का पालन कराया जाएगा। साथ ही उन्होंने भ्रष्टाचार की जांच कराए जाने की केन्द्र से सिफारिश करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें