ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊचारबाग प्लेटफार्म नम्बर एक पर पेय एंड यूज शौचालय भी बंद

चारबाग प्लेटफार्म नम्बर एक पर पेय एंड यूज शौचालय भी बंद

चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर यात्रियों के लिए बना पेय एंड यूज शौचालय भी बंद कर दिया गया है। इससे पहले रेलवे सेकेंड क्लास इंट्री के सामने बना शौचालय बंद कर चुका है। इससे स्टेशन पर आने...

चारबाग प्लेटफार्म नम्बर एक पर पेय एंड यूज शौचालय भी बंद
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 11 Jun 2017 08:04 PM
ऐप पर पढ़ें

चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर यात्रियों के लिए बना पेय एंड यूज शौचालय भी बंद कर दिया गया है। इससे पहले रेलवे सेकेंड क्लास इंट्री के सामने बना शौचालय बंद कर चुका है। इससे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चारबाग रेलवे स्टेशन पहले से ही शौचालय की कमी से जूझ रहा था। ऐसे में दो शौचालय बंद होने से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई है। चारबाग प्लेटफार्म नम्बर एक से बाहर परिसर में यात्रियों के लिए तीन शौचालय बने हुए हैं। इसमें दो शौचालय बंद हो गए है जबकि एक नम्मा शौचालय चालू हैं। रोजाना एक लाख से अधिक स्टेशन आने वाले यात्रियों को शौचालय के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है। यात्रियों का कहना है कि बाहर अगर कहीं किराने यात्री पेशाब करता है तो उसको आरपीएफ पकड़ लेती है। रेलवे सीवर चोक होने की वजह से परिसर में स्थित शौचालय को पहले बंद कर चुका है। वहीं अभी तीन दिन पहले प्लेटफार्म नम्बर एक पर बने शौचालय का सीवर भी चोक कर गया। इसके बाद रेलवे ने इसको भी बंद कर दिया है। गंदगी से यात्री परेशान चारबाग प्लेटफार्म नम्बर एक पर पार्सल घर के बराबर बने पेय एंड यूज शौचालय का सीवर चोक होने के बाद गंदगी बाहर निकल कर प्लेटफार्म तक पहुंच गई है। ऐसे में प्लेटफार्म पर ट्रेनों का इंतजार करने वाले यात्रियों को काफी मश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। गंदगी से यात्री बेहाल है। वहीं, रेलवे अधिकारियों का कहना है कि शौचालय को तोड़ कर फिर से बनाया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें