प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में आरक्षण की बंदिशें बेमतलब
Lucknow News - प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में आरक्षण बेकार हो गया है। श्रद्धालुओं की भीड़ से ट्रेनों में चढ़ना मुश्किल हो गया है। महिलाओं की बोगी में पुरुषों की मौजूदगी पर हंगामा हुआ। कई यात्रियों ने एसी टिकट लेकर...

प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में आरक्षण का कोई मतलब नहीं रह गया है। हालात ये हैं कि चढ़ पाओ तो जहां जगह मिले, खड़े होकर-बैठकर जाओ। सोमवार को चारबाग स्टेशन पर कुछ ऐसा ही नजारा दिखा। 15074 त्रिवेणी एक्सप्रेस करीब दो घंटे देरी से चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंची तो सवार होने के लिए श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा। जिसे जहां और जिधर से जगह मिली, ट्रेन में दाखिल हो गया। हालांकि, प्लेटफॉर्म पर पहले से ट्रेन के इंतजार में सैकड़ों श्रद्धालु कतारबद्ध खड़े थे। ट्रेन आते ही कोई खिड़की से अंदर जाने की कोशिश करने लगा तो कोई दूसरे प्लेटफॉर्म से पटरी पार करता हुआ कोच तक पहुंचा। यह देखकर सामान्य यात्री अंदर घुसने की हिम्मत ही नहीं जुटा सके। कुछ ही देर बाद गंगा-गोमती ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर दो पर आने की घोषणा हुई तो श्रद्धालु भागने लगे। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात सुरक्षा कर्मियों और आरपीएफ की लापरवाही भी दिखी।
महिला बोगी में पुरुष देख भड़की श्रद्धालु
बाराबंकी की हेमलता अपनी बेटियों के साथ महाकुंभ जाने के लिए गंगा गोमती एक्सप्रेस की महिला बोगी में घुसीं तो उसमें उन्हें जगह नहीं मिली। उन्होंने इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यह बोगी है तो महिलाओं की, लेकिन देखिए इसमें बड़ी संख्या में पुरुष बैठे हैं। यह देखते हुए महिलाओं ने हंगामा शुरू कर दिया। आनन-फानन में सुरक्षा बल के जवानों ने पुरुषों से भरी बोगी को खाली कराया।
एसी का टिकट लिया और करा दी स्लीपर में यात्रा
लखनऊ की अर्चना परिवार के साथ प्रयागराज गई थीं। वापसी में फाफामऊ कुंभ विशेष ट्रेन में एसी तृतीय श्रेणी का टिकट लिया, लेकिन जब ट्रेन आई तो यात्रियों को स्लीपर बोगी में बैठने को मिला। अर्चना तो लखनऊ में उतर गईं, लेकिन उनका कहना है कि दिल्ली जाने वाले तमाम यात्रियों को इस अव्यवस्था के कारण परेशान होना पड़ा। कुछ यात्रियों ने इसकी शिकायत एक्स पर रेल मंत्रालय और रेल मंत्री को टैग करते हुए की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।