ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊव्यवसाय का चेहरा बदल रहा ‘ग्रैब लॉयल्टी सर्विसेज

व्यवसाय का चेहरा बदल रहा ‘ग्रैब लॉयल्टी सर्विसेज

लखनऊ। ‘ग्रैब लॉयल्टी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने छोटे और मध्यम स्तर के उद्यमों को उनके व्यवसाय में तरक्की करने और व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा में आगे बने रहने में मदद करने के लिए कई नवीन तकनीकी समाधानों...

व्यवसाय का चेहरा बदल रहा ‘ग्रैब लॉयल्टी सर्विसेज
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 15 Sep 2019 07:23 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। ‘ग्रैब लॉयल्टी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने छोटे और मध्यम स्तर के उद्यमों को उनके व्यवसाय में तरक्की करने और व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा में आगे बने रहने में मदद करने के लिए कई नवीन तकनीकी समाधानों का तोहफा दिया है। कम्पनी के निदेशक मिलिन्द शाद्रा और ध्रुव शुक्ला ने बताया कि आज हमने जो उत्पाद पेश किये हैं, उनमें टैप ए बिल (एमपीओएस) यानि रेस्तरां के लिए मोबाइल वरीयता पॉइण्ट ऑफ सेल, जिसमें शामिल है वेब एडमिन पैनल, वेटर एप, किचन फ्लो मैनेजमेण्ट, कस्टमर सेल्फ फूड आर्डरिंग, वॉक-इन मैनेजमेण्ट एण्ड स्टाफ परमार्मेंस। दूसरा फीडबैक प्रबन्धन प्रणाली और तीसरा लायल्टी प्रोग्राम+डिजिटल मार्केटिंग (सीआरएम-कस्टमर रिलेशन मैनेजमेण्ट)है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें