ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊकेन्द्र सरकार के फैसले के खिलाफ भाकपा (माले) करेगी प्रदर्शन

केन्द्र सरकार के फैसले के खिलाफ भाकपा (माले) करेगी प्रदर्शन

राज्य मुख्यालय। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माले) ने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाने और जम्मू-कश्मीर को दो अलग-अलग केंद्रशासित प्रदेश में बांटने के ताजा फैसले को तख्तापलट जैसी कार्रवाई बताया है।...

केन्द्र सरकार के फैसले के खिलाफ भाकपा (माले) करेगी प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 05 Aug 2019 07:27 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य मुख्यालय। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माले) ने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाने और जम्मू-कश्मीर को दो अलग-अलग केंद्रशासित प्रदेश में बांटने के ताजा फैसले को तख्तापलट जैसी कार्रवाई बताया है। पार्टी ने धारा 370 व 35ए को बहाल करने के लिए मंगलवार को राजधानी लखनऊ में विरोध प्रदर्शन करेगी।

पार्टी के राज्य सचिव सुधाकर यादव ने कहा है कि केन्द्र सरकार जम्मू-कश्मीर में आपातकाल जैसी स्थितियां खत्म करे और नजरबंद विपक्षी नेताओं को अविलंब रिहा करे। उन्होंने कहा कि संविधान के अनुसार जम्मू-कश्मीर की सीमाओं को पुनर्निर्धारित करने या धारा 370 और धारा 35A के बारे में कोई भी निर्णय वहां की राज्य सरकार की सहमति के बगैर नहीं लिया जा सकता है। अभी वहां विधानसभा भंग है। इसलिए राष्ट्रपति द्वारा जारी किया गया धारा 370 हटाने का आदेश पूरी तरह से एक तख्तापलट है. इसका असर पूरे भारत पर पड़ेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें