लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता
दुग्ध संघ लखनऊ के किसान भवन सभागार में गुरुवार को श्वेत क्रांति के जनक डा. वी. कुरियन का जन्मदिवस राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के रूप में मनाया। एनडीडीबी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर प्रयोजित डिजीटल दुग्ध उत्पादक पुरस्कार के अंतर्गत दो दुग्ध उत्पादकों का चयन किया गया। जिसमें दुग्ध संघ लखनऊ से सम्बद्ध दुग्ध समिति-इमामगंज के दुग्ध उत्पादक राम सेवक को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया। साथ ही संस्थागत श्रेणी के अंतर्गत दुग्ध संघ लखनऊ को उत्तर प्रदेश में डिजीटल पेमेंट के क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया।
इस अवसर पर दुग्ध संघ, लखनऊ के अध्यक्ष उमेश सिंह तोमर, क्षेत्रीय दुग्धशाला विकास अधिकारी एमके शुक्ल, प्रदेश के प्रभारी पी एण्ड आई यूबी सिंह, एनडीडीबी के प्रबन्धक सीएस श्री राशिद, उपदुग्धशाला विकास अधिकारी श्री एस.के. वर्मा एवं दुग्ध संघ के महाप्रबन्धक डा. मोहन स्वरूप एवं प्रभारी पी एण्ड आई श्री नीलेश कुमार उपस्थित थे।