ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊसीडीआरआई की फास्ट फ्रैक्चर हीलिंग तकनीक को मिला स्टेम इम्पैक्ट अवार्ड

सीडीआरआई की फास्ट फ्रैक्चर हीलिंग तकनीक को मिला स्टेम इम्पैक्ट अवार्ड

lko

सीडीआरआई की फास्ट फ्रैक्चर हीलिंग तकनीक को मिला स्टेम इम्पैक्ट अवार्ड
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 13 Dec 2019 09:59 PM
ऐप पर पढ़ें

सीडीआरआई की रैपिड फ्रैक्चर हीलिंग तकनीक को स्टेम इम्पैक्ट अवार्ड प्रदान किया गया है। हैदराबाद में हुए स्टेम के शिखर सम्मेलन में संस्थान के अध्यक्ष मार्क सेडम से यह पुरस्कार संस्थान के मुख्य वैज्ञानिक डॉ. नैबेद्य चट्टोपाध्याय और प्रधान वैज्ञानिक नसीम अहमद सिद्दीकी ने प्राप्त किया। फ्रैक्चर की फास्ट हीलिंग की यह तकनीक वर्ष 2016 से भारतीय बाजार में रीयूनियन के नाम से उपलब्ध है।

संस्थान के प्रवक्ता डॉ. संजीव यादव ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि स्टेम इम्पैक्ट अवार्ड सामाजिक व आर्थिक रूप से सफल प्रौद्योगिकियों को प्रदान किया जाता है। संस्थान के वैज्ञानिकों की टीम द्वारा विकसित रैपिड फ्रैक्चर हीलिंग की नवीन टेक्नोलॉजी रीयूनियन ने बीते दो सालों में सर्वोत्तम प्रदर्शन किया है। जिस कारण इसे इस प्रतिष्ठित अवार्ड के लिए चुना गया। इस तकनीक को विकसित करने में डॉ. राकेश मौर्य, डॉ. रितु त्रिवेदी, डॉ. दिव्या सिंह, प्रीति दीक्षित, विक्रम खेडगीकर, ज्योति गौतम, अविनाश कुमार, शैलेंद्र पी. सिंह, डॉ. मोहम्मद वहाजुद्दीन. डॉ गिरीश के. जैन और डॉ. नैबेद्य चट्टोपाध्याय का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने बताया कि इस तकनीक की मदद से जो फ्रैक्चर सही होने में डेढ़ से महीने लगते हैं। इससे सिर्फ 14 दिनों में सही हो जाता है। जल्द ही इसको अमेरिकी बाजार में लॉन्च किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें