ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊसीबीएसई नतीजे : पिता ने ब्लड कैंसर से जान गंवाई, अब मम्मी का बनना है सहारा

सीबीएसई नतीजे : पिता ने ब्लड कैंसर से जान गंवाई, अब मम्मी का बनना है सहारा

लखनऊ पब्लिक स्कूल साउथ सिटी की छात्रा कात्यायनी श्रीवास्तव ने सीबीएसई में 98 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। कात्यायनी के पिता स्वर्गीय विनय कुमार श्रीवास्तव का देहांत 2014 में हो गया था। वह ब्लड कैंसर से...

सीबीएसई नतीजे : पिता ने ब्लड कैंसर से जान गंवाई, अब मम्मी का बनना है सहारा
कार्यालय संवाददाता,लखनऊ। Tue, 29 May 2018 06:06 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ पब्लिक स्कूल साउथ सिटी की छात्रा कात्यायनी श्रीवास्तव ने सीबीएसई में 98 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। कात्यायनी के पिता स्वर्गीय विनय कुमार श्रीवास्तव का देहांत 2014 में हो गया था। वह ब्लड कैंसर से पीड़ित थे। पिता के देहांत के बाद करीब डेढ़ महीने तक उसकी पढ़ाई छूट गई। लेकिन, मां के हौसले ने कात्यायनी को खड़ा होने की हिम्मत दी। मां अंजना श्रीवास्तव एक निजी कंपनी में काम करके घर संभाल रही हैं। कात्यायनी कहती हैं कि मां बहुत मेहनत करती है। उनकी इस मेहनत और लगन के कारण ही हौसला मिला। वह मां का सहारा बनना चाहती हैं।
कात्यायनी कहती हैं कि कॉमर्स से पढ़ाई करके बैंक की नौकरी करनी है। ताकि, मां को मदद कर सकें। इसके बाद सिविल सर्विसेज की तैयारी करनी है। कात्यायनी कहती हैं कि पापा ने कैंसर से लड़ाई लड़ी। मुझे महिलाओं की स्थिति को बेहतर करने के लिए समाज से लड़ना है। जीत होकर रहेगी। 
विज्ञान 95 
अंग्रेजी 98 
हिंदी 96 
गणित 98 
सामाजिक अध्ययन 98
कम्प्यूटर  100
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें