ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊCbse Result 2020 : रिचा को  मिले 98.8% , आईएएस बनकर करना चाहती हैं देश की सेवा

Cbse Result 2020 : रिचा को  मिले 98.8% , आईएएस बनकर करना चाहती हैं देश की सेवा

लखनऊ पब्लिक स्कूल की छात्रा रिचा ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में 98.8 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। रिचा को केमेस्ट्री में 100 अंक मिले हैं। वहीं, गणित और कम्प्यूटर साइंस में 99 अंक हासिल किए...

Cbse Result 2020 : रिचा को  मिले 98.8% , आईएएस बनकर करना चाहती हैं देश की सेवा
वरिष्ठ संवाददाता,लखनऊMon, 13 Jul 2020 04:52 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ पब्लिक स्कूल की छात्रा रिचा ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में 98.8 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। रिचा को केमेस्ट्री में 100 अंक मिले हैं। वहीं, गणित और कम्प्यूटर साइंस में 99 अंक हासिल किए हैं।

रिचा कहती हैं कि उन्होंने कोचिंग से दूरी बनाई। स्कूल में पढ़ाए गए टॉपिक को घर में दोहराया। अपने नोट्स बनाए। रिचा बताती हैं कि पढ़ाई का बेस एनसीईआरटी की किताब को बनाया। उससे कॉन्सैप्ट क्लीयर करके शिक्षकों द्वारा बताई गई किताब से अभ्यास किया।

रिचा के पिता संतोष कुमार बैंक में सीनियर मैनेजर हैं। बड़ी बहन अकांक्षा किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही हैं। वह आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं। फिलहाल, इंजीनियरिंग की तैयारी कर रही हैं। रिचा कहती हैं कि पापा हमेशा कहते हैं कि उनकी बेटियां किसी से कम नहीं हैं। वह इसे साबित करना चाहती हैं।
 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें