सीबीआई की जांच में रिश्वतखोरी के कई और राज सामने आए, दो से पूछताछ
Lucknow News - सीबीआई ने रिश्वतखोरी के नेटवर्क का खुलासा करते हुए तीन इंस्पेक्टरों को गिरफ्तार किया। जांच में बाराबंकी के तस्करों के परिवारीजनों से पूछताछ की गई और आरोपियों की सम्पत्ति का ब्योरा जुटाया गया।...

आरोपी तीनों इंस्पेक्टरों की सम्पत्ति का ब्योरा जुटाया बाराबंकी के दो तस्करों के परिवारीजनों से भी पूछताछ की रिश्वतखोरी के नेटवर्क का खुलासा कर तीन इंस्पेक्टरों को पकड़ा था सीबीआई ने लखनऊ, विशेष संवाददाता केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो में रिश्वतखोरी का भण्डाफोड़ करने वाली सीबीआई की जांच में कुछ और राज सामने आए है। सीबीआई ने इस आधार पर ही आरोपी इंस्पेक्टरों की सम्पत्ति और खातों का ब्योरा जुटा लिया है। उसने बाराबंकी से पकड़े गए दो तस्करों के परिवारीजनों से भी पूछताछ की है। इन तस्करों को पकड़वाने और इनकी मदद करने वाले कई लोगों से बिचौलिए के जरिए आरोपी इंस्पेक्टरों ने कई बार सम्पर्क किया था।
इसी में नर्सिग होम संचालक को मुकदमे से बचाने के नाम पर 10 लाख रुपये रिश्वत मांगी गई थी। सीबीआई ने इस प्रकरण में 26 अगस्त को रिश्वत लेते हुए नारकोटिक्स इंस्पेक्टर महिपाल सिंह, रवि रंजन और आदर्श योगी के साथ ही देवा नर्सिंग होम के संचालक गयासुद्दीन को गिरफ्तार किया था। इसके बाद ही रिश्वतखोरी के पूरे नेटवर्क का खुलासा हुआ तो कई बिचौलियों का नाम सामने आया था। इस दौरान ही दो बिचौलिये सुनील जायसवाल व संतोष जायसवाल को भी गिरफ्तार कर लिया गया था। जांच में कई नाम सामने आए सीबीआई ने इसके बाद अपनी जांच बढ़ाई तो सामने आया कि कुछ दिन पहले पकड़े गए तस्कर रौशन ने उन सभी के नाम बताए थे जिनको वह प्रतिबन्धित ड्रग्स देता था। इन नामों के आधार पर ही आरोपी इंस्पेक्टर ने उन सभी को सम्पर्क किया। फिर उन्हें धमका कर वसूली की जाने लगी थी। देवा नर्सिंग होम के संचालक से रिश्वत लेने की पोल खुल गई थी। सीबीआई ने जब केन्द्रीय नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो के दफ्तर में छापा मारा तो कई और राज खुले। गिरफ्तार इंस्पेक्टरों के पास मिले दस्तावेजों से भी काफी कुछ पता चला। सीबीआई सूत्रों का कहना है कि गयासुद्दीन के बेटे की भूमिका का भी पता किया जा रहा है। सीबीआई की ओर से दर्ज एफआईआर में नर्सिंग होम संचालक के बेटे का नाम दर्ज है। उसके खिलाफ साक्ष्य मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




