Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsCashier s Car Falls into Kukrail River in Ghazipur Serious Injury Reported
कुकरैल में 30 फीट ऊंचाई से रेलिंग तोड़ गिरी कार, बैंक कैशियर जख्मी

कुकरैल में 30 फीट ऊंचाई से रेलिंग तोड़ गिरी कार, बैंक कैशियर जख्मी

संक्षेप: Lucknow News - गाजीपुर में सुबह कैशियर की कार अनियंत्रित होकर कुकरैल नदी में गिर गई। 30 फीट ऊंचाई से गिरने के कारण कैशियर गंभीर रूप से घायल हो गए और लोहिया अस्पताल में भर्ती किए गए। स्थानीय लोगों ने बचाने की कोशिश...

Thu, 18 Sep 2025 08:46 PMNewswrap हिन्दुस्तान, लखनऊ
share Share
Follow Us on

गाजीपुर इलाके में गुरुवार सुबह बैंक जा रहे कैशियर की कार अनियंत्रित होकर सर्वोदय नगर बंधा रोड पर कुकरैल नदी में गिर गई। करीब 30 फीट की ऊंचाई से रेलिंग तोड़कर कार गिरने से कैशियर गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह कार में अकेले ही थे। गोमतीनगर के विनय खंड निवासी 21 वर्षीय आयुष सिंह जानकीपुरम स्थित यश बैंक में कैशियर हैं। वह सुबह कार से अकेले ही बैंक जा रहे थे। गाजीपुर इलाके में सर्वोदयनगर बंधा रोड पर पहुंचे, तभी कार अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए करीब 30 फीट ऊंचाई से कुकरैल में जा गिरी।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर पलट गई। आसपास के लोग बचाने दौड़े। साथ ही पुलिस को सूचना दी। लोगों ने काफी प्रयास कर उन्हें कार से निकाल कर राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि घटनास्थल के पास तीव्र मोड़ है। इसकी वजह से कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस स्थल पर पूर्व में भी ऐसे कई हादसे हो चुके हैं। लोगों ने इस मोड़ के पास ब्रेकर बनवाने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।