ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊभारी पड़ी होली की मस्ती, जबरन रंग डालने पर केस दर्ज 

भारी पड़ी होली की मस्ती, जबरन रंग डालने पर केस दर्ज 

परास पट्टी मझवार में कुछ युवकों को होली की मस्ती इतनी भारी पड़ी कि उन्हें दलित उत्पीड़न सहित बलवा के आरोप में स्थानीय पुलिस को मुकदमा दर्ज करना पड़ा। होली के दिन गांव के कुछ युवक मस्ती से सराबोर...

भारी पड़ी होली की मस्ती, जबरन रंग डालने पर केस दर्ज 
हिन्दुस्तान संवाद,उमरी बेगमगंज (गोण्डा)।Fri, 22 Mar 2019 04:10 PM
ऐप पर पढ़ें

परास पट्टी मझवार में कुछ युवकों को होली की मस्ती इतनी भारी पड़ी कि उन्हें दलित उत्पीड़न सहित बलवा के आरोप में स्थानीय पुलिस को मुकदमा दर्ज करना पड़ा।
होली के दिन गांव के कुछ युवक मस्ती से सराबोर होकर एक दलित बस्ती में घुस गए और एक युवती पर जबरदस्ती रंग डालने का प्रयास करने लगे, इसी बीच गांव वालों ने विरोध करना शुरू किया तो मामला मारपीट तक पहुंच गया जिसमें दो तीन व्यक्तियों को चोटें आई है। थाना अध्यक्ष जितेंद्र यादव ने बताया कि तहरीर पर रोहित सिंह व डब्लू सिंह पुत्रगण मकसूदन सिंह व गोलू सिंह पुत्र बृजेंद्र प्रताप सिंह, समर पाल सिंह पुत्र संत कुमार व पंकज सिंह पुत्र जगदीश सिंह के ऊपर बलवा सहित दलित उत्पीड़न तथा मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें