ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊअयोध्या के विवादित ढांचे को ढहाए जाने का मामला

अयोध्या के विवादित ढांचे को ढहाए जाने का मामला

लखनऊ। विधि संवाददाता अयोध्या के विवादित ढ़ांचा को ढहाये जाने के आपराधिक मामले में गुरुवार को सीबीआई की विशेष अदालत ने एक अभियुक्त ओम प्रकाश पांडेय का पता लगाकर रिपोर्ट देने का आदेश सीबीआई को...

अयोध्या के विवादित ढांचे को ढहाए जाने का मामला
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 09 Jul 2020 09:06 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। विधि संवाददाताअयोध्या के विवादित ढ़ांचा को ढहाये जाने के आपराधिक मामले में गुरुवार को सीबीआई की विशेष अदालत ने एक अभियुक्त ओम प्रकाश पांडेय का पता लगाकर रिपोर्ट देने का आदेश सीबीआई को दिया। इसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी था, जो बगैर तामीला के वापस आ गया है। विशेष जज सुरेंद्र कुमार यादव ने फिर से नया गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आदेश दिया है।विशेष अदालत को ओम प्रकाश पांडेय के संबध में यह रिपोर्ट दी गई कि वो 25 साल पहले सांसारिक मोहमाया त्याग कर साधू बन गए हैं और इलाहाबाद, हरिद्वार व वाराणसी में भ्रमण करते रहते हैं। उनके परिजनों ने बताया है कि उनका घर से कोई सरोकार नहीं है। हालाकि उनके भाई ने यह भी बताया है कि वो कभी कभी इलाहाबाद अपने गुरु के आश्रम में आते हैं। वो एक हफ्तें में पता करने की कोशिश करेंगे और अदालत को बताएगें। विशेष अदालत ने इस पर सीबीआई को भी अभियुक्त ओम प्रकाश पांडेय का पता लगाने का आदेश दिया।गुरुवार को इस मामले में सीआरपीसी की धारा 313 का बयान दर्ज कराने के लिके शेष अभियुक्तों में कोई अभियुक्त हाजिर नहीं हुआ। इसं मामले में अब नौ अभियुक्तों का बयान दर्ज होना बाकी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें