ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊकार सवार बदमाशों ने गार्ड से मोबाइल, नगदी लूटी

कार सवार बदमाशों ने गार्ड से मोबाइल, नगदी लूटी

गोसाईंगंज। संवाददाता गोसाईंगंज में बुधवार रात एक निजी रियल एस्टेट कंपनी के गार्ड को...

कार सवार बदमाशों ने गार्ड से मोबाइल, नगदी लूटी
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 09 Jun 2023 12:05 AM
ऐप पर पढ़ें

गोसाईंगंज। संवाददाता

गोसाईंगंज में बुधवार रात एक निजी रियल एस्टेट कंपनी के गार्ड को कार सवार आधा दर्जन बदमाशों ने ओवरटेक कर रोक लिया। डंडे से पिटाई कर 1700 रुपये और मोबाइल लूट लिए। राहगीर ने खून से लथपथ सड़क किनारे पड़े गार्ड को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं सूचना पर गोसाईगंज व सुशांतगोल्फ सिटी पुलिस घंटो सीमा विवाद में उलझी रही। काफी मशक्कत के बाद गोसाईगंज पुलिस ने आधा दर्जन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मोहनलालगंज के डंडासिकन्दरपुर गांव निवासी पवन कुमार यादव (23) खुर्दही स्थित एक रियल एस्टेट कंपनी में गार्ड हैं। बुधवार रात करीब 9:30 बजे बाइक से घर वापस लौट रहा था। वह दाऊदनगर गांव के पास पहुंचे ही थी तभी पीछे से आ रहे वैगनआर कार सवार बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया। कार से उतरे आधा दर्जन बदमाशों ने डंडे से पिटाई कर मोबाइल व 1700 रुपये लूट लिए। खून से लथपथ होकर वह जमीन पर गिर पड़े। वहा से गुजर रहे राहगीर सुरेंद्र ने उन्हें पास में स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। दरे रात होश में आने पर परिजनों को सूचित किया। गुरुवार सुबह पीड़ित परिजनों के साथ गोसाईगंज कोतवाली पहुंचकर अपनी आप बीती बताई। मेडिकल कराने के बाद गोसाईगंज पुलिस घटना स्थल पहुंची तो वह इलाका सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में होने की बात कहने लगी। इसके बाद सुशांत गोल्फ सिटी गोसाईगंज पुलिस घंटों सीमा विवाद में उलझी रही। गुरुवार देर शाम गोसाईगंज पुलिस ने मुक़दमा दर्ज किया। इंस्पेक्टर गोसाईगंज दिनेश चन्द्र मिश्रा के मुताबिक घटना स्थल सुशान्त गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र का है। पीड़ित ने गोसाईगंज थाने आकर तहरीर दी थी इसलिए यहीं मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच पड़ताल की जा रही है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें