ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊबस स्टाप पर कब्जा और यात्री सड़क पर

बस स्टाप पर कब्जा और यात्री सड़क पर

बस स्टाप पर अवैध कब्जा होने से नहीं रूकती नगर बसें

बस स्टाप पर कब्जा और यात्री सड़क पर
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 12 Oct 2019 07:41 PM
ऐप पर पढ़ें

बस स्टाप पर अवैध कब्जा होने से नहीं रूकती नगर बसें

सड़क पर दौड़कर बस पकड़ना दैनिक यात्रियों की बनी मजबूरी

फैक्ट फाइल

शहर में नगर निगम के 110 नगर बस स्टापेज है

150 नगर 40 इलेक्ट्रिक बसें संचालित हो रही है

रोजाना 28 से 30 हजार दैनिक यात्री सफर करते है

लखनऊ। कार्यालय संवाददाता

शहर के मुख्य मार्ग पर बने यात्री बस स्टाप पर कब्जा है। चारबाग से लेकर हजरतगंज तक और सिंदरबाग से निशातगंज तक। इस मार्ग पर बने 34 नगर बस स्टाप में एक दो को छोड़ दिया जाए तो बाकी पर दुकानें खुल गई है। यहीं वजह है कि कभी इन्हीं बस स्टाप पर बैठकर बस का इंतजार करने वाले दैनिक यात्री आज सड़क पर बस का इंतजार करने को मजबूर है। ऐसे में रोजाना नगर बस से सफर करने वाले 30 हजार के करीब दैनिक यात्री बस पकड़ने कहां जाए? पेश है एक रिपोर्ट...

वर्ष 2007 से 09 के बीच नगर निगम ने नगर बस ठहराव के लिए शहर भर में 110 बस सेल्टर बनाए थे। दस वर्ष के बाद इन बस स्टाप की हलात जर्जर हो गई। यात्रियों के बैठने की कुर्सियां टूट गई। बावजूद दैनिक यात्री खड़े होकर बस का इंजतार करते रहे। धीरे-धीरे वहां नाई की दुकानें फिर चाय-पान की दुकानें खुल गई। चारबाग में तो स्टेशन के सामने कपड़े का शोरूम खुल गया है। 90 फीसदी नगर बसों पर वर्षो से अवैध कब्जा जमाए इन दुकानदारों को हटाने के लिए सिटी ट्रांसपोर्ट से लेकर नगर निगम और पुलिस खामोश है।

दैनिक यात्रियों को होने वाली परेशानी

बस स्टाप पर कब्जा होने से बसों का नहीं रूकना

सड़क पर खड़े होकर नगर बस का इंतजार करना

बारिश के दिनों में बगैर बस स्टापेज परेशान होना

बीच सड़क पर बस पकड़ने से दुर्घटनाएं होना

सड़क पर बस के इंतजार में वाहन से टक्कर होना

कब्जा हटाने लंबी लड़ाई लड़नी होगी

काफी संख्या में नगर बस स्टाप पर वर्षो से अवैध कब्जा है। जिन्हें हटाने के लिए लंबी लड़ाई लड़नी होगी। पूर्व में कब्जा हटाने के कई प्रयास किए गए। बावजूद सफलता नहीं मिली। ऐसे में अब मंडलायुक्त के निर्देश पर एक कमेटी बनाकर कब्जा हटाने की तैयारी है।

आरके मंडल, एमडी

सिटी ट्रांसपोर्ट

----------------------

अवैध कब्जे को चिह्नित किया जाएगा

नगर निगम द्वारा बनाए गए बस सेल्टर पर स्थानीय लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है। इससे दैनिक यात्रियों को बस के इंतजार के लिए परेशान होना पड़ता है। जहां-जहां कब्जा है उस बस सेल्टर को जल्द चिन्हित किया जाएगा।

डॉ. इंद्र मणि त्रिपाठी

नगर आयुक्त

------------------------

शहर में नगर बस स्टाप पर कहां-कहां कब्जा है। इनकी सूची विभाग देता है तो उसे फोर्स भेजकर खाली कराया जाएगा। ताकि दैनिक यात्रियों को बस स्टाप पर बस का इंतजार करने में आसानी हो सके।

कला निधि नैथानी

एसएसपी, लखनऊ

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें