ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊलखनऊ मेल की जनरल बोगी में पुलिस के जवानों का कब्जा, परेशानी

लखनऊ मेल की जनरल बोगी में पुलिस के जवानों का कब्जा, परेशानी

लखनऊ। निज संवाददाता

लखनऊ मेल की जनरल बोगी में पुलिस के जवानों का कब्जा, परेशानी
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 01 Mar 2020 08:10 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। निज संवाददाता वीआईपी ट्रेनों से आने जाने वाले यात्रियों का सफर मुहाल हो गया है। ट्रेन की बोगियों में पुलिस के जवान अपना कब्जा जमा रहे हैं। इससे यात्रियों को पैसा खर्चने के बाद भी सीट पर बैठने तक की जगह नहीं मिल रही है। मामला लखनऊ मेल सुपरफास्ट का है। शनिवार को ट्रेन की जनरल बोगी में पुलिस के जवानों ने कब्जा जमा लिया और सीट पर लेट गए। टिकट लेकर सफर करने वाले यात्रियों ने जब उनसे सीट मांगी तो वह भड़क गए। इससे जनरल बोगी के यात्रियों को रात भर खड़े-खड़े ही सफर करना पड़ा। लखनऊ से नई दिल्ली के बीच चलने वाली लखनऊ मेल वीआईपी ट्रेनों में शुमार है। ट्रेन में एलएचबी बोगियां लगी हैं। शनिवार को नई दिल्ली से लखनऊ आते समय ट्रेन की जनरल बोगी में पुलिस के जवानों ने कब्जा जमा लिया। गाजियाबाद से ट्रेन की जनरल बोगी में जब यात्री सवार हुए तो उन्हें बैठने तक की जगह नहीं मिली। यात्रियों के कहने पर भी जवान सीट छोड़ने को तैयार नहीं हुए। यात्रियों के शिकायत करने की बात पर पुलिस के जवान भड़क गए। इसके बाद यात्रियों ने पूरी रात खड़े होकर लखनऊ तक सफर किया। पुष्पक की तरह लखनऊ मेल में हो व्यवस्था सफर के दौरान एक यात्री ने मोबाइल से फोटो लेकर रेलमंत्री को ट्वीट कर इसकी शिकायत की। ट्रेन रविवार सुबह लखनऊ पहुंच गई लेकिन यात्रियों को कोई राहत नहीं मिली। यात्रियों की मानें तो जनरल बोगी में कभी टीटीई नहीं आते इससे दिक्कतें आती हैं। पुष्पक की तरह लखनऊ मेल में भी टोकन सिस्टम से यात्रियों को सीटें दी जाए। इनसेट दिव्यांग कोच न होना बनी परेशानी लखनऊ मेल में दिव्यांग यात्रियों के लिए अलग से कोच की सुविधा नहीं है। वहीं, जनरल कोच ठूंस कर भरे रहते हैं। इसके चलते अधिकांश दिव्यांग यात्री जनरल की स्लीपर बोगी में सफर करने को मजबूर हैं। बीती रात स्लीपर बोगी के एक यात्री राजेश कुमार ने ट्वीट कर इसकी शिकायत की। उन्होंने कहा कि पूरी रात उन्हें दिव्यांग यात्री का अपनी सीट पर बिठाकर सफर कराया। इनसेट शताब्दी में सीट फटी लखनऊ जंक्शन से आनंद विहार के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस में सीटें फट गई हैं। रेलवे यात्रियों से मोटी रकम वसूलने के बाद भी सुविधा नहीं दे पा रहा है। इसको लेकर रविवार शताब्दी के सी-सात के एक यात्री ने सफर के दौरान ट्वीट कर इसकी शिकायत की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें