ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊअनुपयोगी सामानों की नीलामी 30 तक कराने के निर्देश

अनुपयोगी सामानों की नीलामी 30 तक कराने के निर्देश

प्रदेश के गन्ना एवं चीनी उद्योग मंत्री सुरेश राणा के निर्देश पर गन्ना एवं चीनी आयुक्त संजय आर. भूसरेड्डी ने प्रदेश के सभी गन्ना विकास परिषदों में अनुपयोगी पड़े सामानों की नीलामी 30 जून तक कराने के...

अनुपयोगी सामानों की नीलामी 30 तक कराने के निर्देश
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 13 Jun 2018 09:08 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रदेश के गन्ना एवं चीनी उद्योग मंत्री सुरेश राणा के निर्देश पर गन्ना एवं चीनी आयुक्त संजय आर. भूसरेड्डी ने प्रदेश के सभी गन्ना विकास परिषदों में अनुपयोगी पड़े सामानों की नीलामी 30 जून तक कराने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने परिक्षेत्रीय अधिकारियों से कहा है कि डेड स्टाक को वर्गीकृत एवं सूचीबद्ध करते हुए नीलामी कमेटी का गठन कर लिया जाए। नीलामी कमेटी द्वारा अनुपयोगी सामानों का विधिवत मूल्यांकन किए जाने के बाद ई-टेंडरिंग के माध्यम से 30 जून तक नीलामी प्रक्रिया सम्पन्न कराई जाए। श्री भूसरेड्डी ने यह भी स्पष्ट किया है कि जून माह के अंत तक अनुपयोगी सामानों की नीलामी कार्रवाई पूर्ण न होने पर गन्ना विकास परिषद के प्रभारी का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें