सही समय पर कैंसर की स्क्रीनिंग से काबू हो सकती बीमारी : डॉ. सीएम सिंह
Lucknow News - लोहिया संस्थान के निदेशक डॉ. सीएम सिंह ने कैंसर की रोकथाम और शुरुआती पहचान पर जोर दिया। शहीद पथ स्थित अस्पताल में स्वास्थ्य जागरूकता, कैंसर स्क्रीनिंग और एचपीवी टीकाकरण क्लिनिक का उद्घाटन हुआ।...

लोहिया संस्थान के निदेशक डॉ. सीएम सिंह ने कैंसर की रोकथाम और शुरुआती पहचान को बहुत ज़रूरी बताया। उन्होंने कहा कि पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए नियमित स्क्रीनिंग कराना आवश्यक है ताकि बीमारी का जल्द पता लगाकर उस पर काबू पाया जा सके। इसी क्रम में, शहीद पथ स्थित राम प्रकाश गुप्ता मदर एवं चाइल्ड रेफरल हॉस्पिटल में स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की ओपीडी में स्वास्थ्य जागरूकता, कैंसर स्क्रीनिंग एवं एचपीवी टीकाकरण क्लिनिक का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. सीएम सिंह रहे। कार्यक्रम के दौरान 270 महिलाओं के स्वास्थ्य की जाँच की गई, जिसमें से 80 महिलाओं की कैंसर स्क्रीनिंग भी की गई।
लोहिया के सीएमएस डॉ. विक्रम सिंह ने कहा कि उत्तम स्वास्थ्य के लिए महिलाओं और बच्चों को जागरूक रहना चाहिए। स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की प्रमुख डॉ. नीतू सिंह ने सर्वाइकल, ब्रेस्ट, गर्भाशय और ओवेरियन कैंसर को बड़ी चुनौती बताते हुए कहा कि महिलाएं परिवार की मजबूत नींव होती हैं और उन्हें नियमित स्वास्थ्य जांच के प्रति सतर्क रहना चाहिए। इस अवसर पर कई अन्य डॉक्टर और विशेषज्ञ मौजूद रहे। कार्यक्रम में लोहिया के कार्यवाहक एमएस डॉ. तनवीर रोशन खान, डॉ. पूजा गुप्ता, डॉ. मालविका मिश्रा, डॉ. देवयानी मिश्रा, डॉ. नीति सिंह, डॉ. रिचा यादव, डॉ. प्रज्ञा श्री., डॉ. रूपिता कुलश्रेष्ठ, डॉ. नमिता दोहरे, डॉ. दीपमाला मोदी, डॉ. विशि रावत, डॉ. शालिनी वी. सिंह आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




