कैंसर संस्थान में 220 बेड बढ़ाए जाएंगे
Lucknow News - कैंसर संस्थान में मरीजों के लिए बेड की संख्या 280 से बढ़ाकर 500 की जाएगी। यह जानकारी निदेशक डॉ. एमएलबी भट्ट ने दी। इसके अलावा, डिजिटल मैमोग्राफी मशीन स्थापित की गई है, जिससे स्तन कैंसर की सटीक जांच...

कैंसर संस्थान में मरीजों को भर्ती के लिए अब परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी। यहां करीब करीब 220 बेड बढ़ाए जाएंगे। यह जानकारी कैंसर संस्थान के निदेशक डॉ. एमएलबी भट्ट ने पत्रकार वार्ता में दी। निदेशक डॉ. एमएलबी भट्ट ने बताया कि अभी 280 बेड पर मरीज भर्ती किए जा रहे हैं। जल्द ही 500 बेड पर भर्ती होगी। 20 से अधिक डॉक्टरों का चयन किया गया है। जिसमें तीन डॉक्टरों ने नौकरी ज्वाइन कर ली है। जल्द ही साइबर नाइफ, पेट सीटी, टेमोथेरेपी, डिजिटल पैथालॉजी, न्यूरोसर्जिकल माइक्रोस्कोप, अल्ट्रासाउंड मशीन खरीदी जाएगी। लगभग सात साल बाद भवन तैयार हो पाया है। स्तन कैंसर की सटीक जांच के लिए डिजिटल मैमोग्राफी मशीन स्थापित की गई है।
इसमें थ्रीडी जांच संभव होगी। रेडियोडायग्नोसिस विभाग के अध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार गुप्ता ने बताया कि करीब 5.5 करोड़ की लागत से थ्री-डायमेंशनल डिजिटल मैमोग्राफी की सुविधा देती है। इसमें स्तन के छोटे और शुरुआती घावों की पहचान आसानी से हो जाती है। इस मशीन में बायोप्सी करने की भी क्षमता है। अत्याधुनिक डिजिटल मैमोग्राफी मशीन की स्थापना से स्तन कैंसर की शीघ्र पहचान और उपचार के परिणामों में उल्लेखनीय सुधार होने की उम्मीद है। संस्थान में आने वाले करीब 15 प्रतिशत मरीज स्तन कैंसर के हैं। आठ साल से तैयार हो रही बिल्डिंग संस्थान में जी-9 बिल्डिंग पूर्व निदेशक डॉ. रविवकांत के समय से तैयार हो रही है। उसके बाद पूर्व निदेशक डॉ. शालीन चन्द्रा व डॉ. आरके धीमान ने बिल्डिंग तैयार करने की कोशिश की। लगभग सात साल बाद भवन तैयार हो पाया है। इसमें बेड बढ़ाए जाएंगे। प्रेस वार्ता में रजिस्टार डॉ. शरद सिंह, डॉ. विजय वरुण समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




